रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय में राज्य के डीजीपी नीरज सिन्हा के द्वारा आज (24 फरवरी) सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों, आईजी, रेंज डीआईजी और वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ राज्य के कानून व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी. डीजीपी की मीटिंग पुलिस मुख्यालय में गुरुवार तीन बजे से होगी. पुलिस अधिकारियों की इस मीटिंग में बजट सत्र के दौरान विधानसभा की सुरक्षा, भाषा विवाद को लेकर चल रहे विवाद और नक्सल ऑपरेशन मामलो को लेकर चर्चा की जाएगी.
विधि व्यवस्था को लेकर DGP की समीक्षा बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे सभी जिलों के SP - रांची की खबर
झारखंड पुलिस मुख्यालय में राज्य के डीजीपी नीरज सिन्हा के राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग करेंगे. अधिकारियों के साथ बैठक में बजट सत्र के दौरान विधानसभा की सुरक्षा, भाषा विवाद को लेकर चल रहे विवाद और नक्सल ऑपरेशन मामलो को लेकर चर्चा की जाएगी.
ये भी पढे़ं-झारखंड में फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की बड़ी कार्रवाई, तेरह फार्मेसी कॉलेजों में नामंकन पर लगाई रोक
सारे बड़े कांडों की अपडेट रिपोर्ट तैयार
डीजीपी के द्वारा समीक्षा के पहले सभी जिलों के एसपी ने अपने अपने जिलों में घटित बड़े आपराधिक कांडों, उनके अनुसंधान की पूरी जानकारी पुलिस मुख्यालय को भेजी है. मीटिंग के दौरान इन विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. अलग अलग जिलों में किस किस तरह के अपराध हुए हैं साथ ही इन अपराधों में किन- किन अपराधियों की संलिप्तता रही है. इसे लेकर भी जिलों के एसपी से रिपोर्ट ली जाएगी.