रांचीः झारखंड डीजीपी अजय सिंह राज्य की कानून व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर रांची में समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इसके अलावा नक्सल फ्रंट पर मिली सफलता को और कामयाब बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय में सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand DGP Vision: पुलिस और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना पहला लक्ष्य, पदभार ग्रहण करने के बाद बोले डीजीपी
डीजीपी के द्वारा बुलाई गयी इस बैठक में सभी डीजी, एडीजी, आईजी, डीआईजी और सभी जिलों के एसपी शामिल हैं. इस बैठक के एजेंडे में राज्य के थानों में लंबित मामले भी महत्वपूर्ण हैं. इस मीटिंग में पिछले दो साल के दर्ज मामलों के आंकड़े, प्रतिवेदित और निष्पादित केस की सूची, संगठित अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर चर्चा जारी है. इसके अलावा विभिन्न थानों में लंबित केस की लिस्ट और डिटेल्स, मानव तस्करी के वैसे मामले जिसमें विक्टिम अभी तक गुमशुदा है, साथ ही वारंट और कुर्की निष्पादन की स्थिति की समीक्षा भी की जा रही है.
सभी जिलों को समीक्षाः राज्य पुलिस मुख्यालय में शनिवार को सभी जिलों के एसपी और रेल एसपी के कामकाज की बारी बारी से समीक्षा की जा रही है. बैठक में सभी जिलों में सक्रिय संगठित आपराधिक गैंग और उसके सदस्यों की गतिविधि पर भी बैठक में चर्चा की जा रही है. हत्या, लूट, डकैती, अपहरण और रंगदारी जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले बड़े अपराधियों पर कार्रवाई के लिए जो योजनाएं बनी हैं, उन पर कितना अमल किया गया है उसका भी रिपोर्ट डीजीपी के सामने रखा गया है.