झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi DGP Meeting: रांची में डीजीपी की बैठक, आपराधिक मामलों की समीक्षा

झारखंड में लॉ एंड ऑर्डर और नक्सल को लेकर रांची में डीजीपी की बैठक चल रही है. इसमें सभी जिलों के एसपी बैठक में शामिल हैं. इस मीटिंग में आपराधिक मामलों की समीक्षा की जा रही है.

DGP meeting in Ranchi regarding Law Order and Naxal in Jharkhand
झारखंड में कानून व्यवस्था और नक्सल को लेकर रांची में डीजीपी की बैठक

By

Published : Mar 11, 2023, 1:34 PM IST

देखें पूरी खबर

रांचीः झारखंड डीजीपी अजय सिंह राज्य की कानून व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर रांची में समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इसके अलावा नक्सल फ्रंट पर मिली सफलता को और कामयाब बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय में सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand DGP Vision: पुलिस और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना पहला लक्ष्य, पदभार ग्रहण करने के बाद बोले डीजीपी

डीजीपी के द्वारा बुलाई गयी इस बैठक में सभी डीजी, एडीजी, आईजी, डीआईजी और सभी जिलों के एसपी शामिल हैं. इस बैठक के एजेंडे में राज्य के थानों में लंबित मामले भी महत्वपूर्ण हैं. इस मीटिंग में पिछले दो साल के दर्ज मामलों के आंकड़े, प्रतिवेदित और निष्पादित केस की सूची, संगठित अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर चर्चा जारी है. इसके अलावा विभिन्न थानों में लंबित केस की लिस्ट और डिटेल्स, मानव तस्करी के वैसे मामले जिसमें विक्टिम अभी तक गुमशुदा है, साथ ही वारंट और कुर्की निष्पादन की स्थिति की समीक्षा भी की जा रही है.

सभी जिलों को समीक्षाः राज्य पुलिस मुख्यालय में शनिवार को सभी जिलों के एसपी और रेल एसपी के कामकाज की बारी बारी से समीक्षा की जा रही है. बैठक में सभी जिलों में सक्रिय संगठित आपराधिक गैंग और उसके सदस्यों की गतिविधि पर भी बैठक में चर्चा की जा रही है. हत्या, लूट, डकैती, अपहरण और रंगदारी जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले बड़े अपराधियों पर कार्रवाई के लिए जो योजनाएं बनी हैं, उन पर कितना अमल किया गया है उसका भी रिपोर्ट डीजीपी के सामने रखा गया है.

लंबित अनुसंधान, वारंट पर सीआईडी ने दी जानकारीः सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज ने समीक्षा बैठक के दौरान राज्यभर की आपराधिक परिद़ृश्य पर विस्तृत प्रतिवेदन मीटिंग में दिया है. सीआईडी के अधिकारियों के द्वारा अनुसंधानित कांडों की जांच लंबित वारंट/कुर्की के निष्पादन में हो रहे विलंब तथा कठिनाइयों पर राज्य के सभी जिलों को जो दिशा-निर्देश दिए गए है उसकी रिपोर्ट भी सौंपी गई है.

लंबित मामलों को लेकर डीजीपी को दी गई जानकारीः राज्य के सभी थानों में वर्तमान समय में लंबित कांडों की क्या स्थिति है, इसकी विस्तृत रिपोर्ट भी बीजेपी के सामने पेश की गई है. खास बात यह है कि राज्य भर के अधिकांश थानों में लंबित मामलों को निपटा लिया गया है, जो मामले अभी भी लंबित है उन्हें जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश जारी किया गया है.

आगामी पर्व त्योहार को लेकर क्या है प्लानिंगः झारखंड में आने वाले दिनों में दो बड़े पर्व आने वाले हैं जिनमें रामनवमी और सरहुल शामिल है. दोनों पर्व को लेकर राजभर में कानून व्यवस्था की स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस के द्वारा क्या तैयारियां की गई है, डीजीपी इस की भी समीक्षा कर रहे हैं.

नक्सल फ्रंट पर काम की समीक्षाः झारखंड में पिछले दो वर्षों में नक्सल फ्रंट पर बेहतर काम हुआ है. नक्सलियों के खिलाफ हाल के दिनों में की गई कार्रवाई का एक विस्तृत खाका भी डीजेपी के सामने पेश किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details