रांची:झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बने अपराधिक गिरोहों के खिलाफ ठोस रणनीति के तहत कार्रवाई करने के लिए डीजीपी की अध्यक्षता में झारखंड पुलिस मुख्यालय में एक हाई लेवल मीटिंग हुई. इस बैठक में राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक समेत बड़े अधिकारी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें:चंदन साव ने पाल रखी थी खतरनाक चाहत, एटीएस ने दबोचा तो बाहर आई सच्चाई
झारखंड के कुख्यात अपराधियों को दूसरे राज्य में शिफ्ट करने की तैयारी: झारखंड में हाल के दिनों में बड़ी आपराधिक घटनाओं को देखते हुए डीजीपी अजय कुमार सिंह हाई लेवल समीक्षा बैठक पुलिस मुख्यालय में की है. पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक से बाहर आए गृह सचिव अविनाश कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द बड़े अपराधियों को राज्य से बाहर भी शिफ्ट किया जा सकता है. पंजाब जैसे राज्यों में लोकल जैमर बेहद अच्छे तरीके से काम कर रहे हैं उन्हें झारखंड में भी प्रयोग में लाया जाएगा. गृह सचिव अविनाश कुमार ने कहा है कि सरकार का पूरा जोर संगठित आपराधिक गिरोह के खात्मा पर है. नक्सल पर नकेल कसा गया है. अब सरकार का यह निर्देश है कि हर हाल में संगठित आपराधिक गिरोह का सफाया हो. पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि हर हाल में सभी गैंग्स पर नकेल कसें. जेल से चल रहे आपराधिक गिरोह पर भी नकेल कसने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है.