रांची: मन में जब कृष्ण की भक्ति हो और दिल में उनका वास तो भारी बरसात भी भक्तों को नहीं रोक पाती है. कुछ ऐसा ही नजारा रांची में रविवार की रात देखने को मिला. राजधानी रांची के ह्रदय स्थली कहे जाने वाले अल्बर्ट एक्का चौक पर भजन संध्या के साथ दही हांडी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
जन्माष्टमी के अवसर पर जहां एक तरफ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी तो वहीं, सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. दहीहंडी प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें 3 बालक और 3 बालिका टीम शामिल है. भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया. पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन की वजह से अल्बर्ट एक्का चौक पर आयोजित कार्यक्रम एक दिन के लिए टाल दिया गया था.
इसे भी पढें:-श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मोरहाबादी में मटकी फोड़ के दौरान दिखेगी विपक्षी एकजुटता
हजारों की भीड़ ,जम कर लगे जयकारे
रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर रविवार को शाम ढलते-ढलते लोगों की भीड़ जुटने लगी. भीड़ भी ऐसी-वैसी नहीं, बल्कि हुजूम उमड़ पड़ा था. जगह छोटी पड़ जा रही थी. एमजे रोड से लेकर शहीद चौक तक भीड़ जमा हो गया था. पुरुलिया रोड और एचबी रोड भी खाली नहीं था. वाहनों के लिए तो सड़क पर कहीं जगह था. एक व्यक्ति को भी प्रवेश करना मुश्किल हो रहा था. हर तरफ सिर्फ आदमी ही आदमी नजर आ रहा था. सर्जना चौक से अलबर्ट एक्का चौक तक आसपास की दीवारें हों या दुकान या फिर घरों से निकले छज्जे, जिसे जहां जगह मिली, वहीं जम गया था. दही-हांडी प्रतियोगिता का यह छठा साल था. ऐसा लग रहा था मानो रांची वृंदावन हो गई हो. भजनों ने लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. जैसे ही भजन की शुरुआत हुई, युवा और महिलाएं उत्साह से लबरेज हो गए. कृष्ण भक्ति भजनों कान्हा वंशी बाजी की ना बाजी..ये भक्ता ताली बाजी की न बाजी..जय कन्हैया लाल की-हाथी घोड़ा पालकी. पर सभी थिरक उठे.
जोरदार बारिश
जैसे ही दहीहंडी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई झमाझम बारिश भी शुरू हो गई, लेकिन भारी बारिश के बीच भी श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर दिखा. जय श्री कृष्ण राधे राधे कि गूंज से पूरा माहौल राधा कृष्ण के रस में घंटों डूबा रहा. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दूसरे दिन आयोजित इस कार्यक्रम में रविवार की देर रात तक गोविंदा की कई टोलियों ने दही-हांडी प्रतियोगिता में जोर आजमाईश की. कई बार मटकी के समीप पहुंचकर फिसले भी, लेकिन उत्साह कम नहीं हुआ.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
भारी भीड़ को देखते हुए रांची पुलिस ने सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए थे.100 से अधिक जवानों को कार्यक्रम स्थल के पास तैनात किया गया था. ट्रैफिक पुलिस के जवान भी पूरे कार्यक्रम में अलग दिखे.