रांची: तमाड़ इलाके के सोलहभुजी मां महामाया मंदिर में टुसू मेला का आयोजन कोरोना को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था, लेकिन बावजूद यहां लोगों ने पहुंचकर मेला लगा दिया है. हर साल टुसू परब के अवसर पर मेला का आयोजन किया जाता है. आयोजकों के कहना है कि इस बार मेला को लेकर तैयारी नहीं की गई थी, लेकिन लोगों ने यहां पहुंचकर मेला लगा दिया है.
तमाड़ के हराडीह बूढ़ाडीह मंदिर में भक्तों ने लगाया टुसू मेला, कोरोना काल में आयोजकों ने स्थगित किया था मेले का आयोजन - ढोल नगाड़ों के साथ पारंपरिक नृत्य
सोलहभुजी मां महामाया मंदिर में टुसू मेला का आयोजन स्थगित कर दिया गया था, लेकिन फिर भी वहां भक्तों की भारी भीड़ जमा हो गई है. पारंपरिक टुसू मेला में विभिन्न गांवों से लोग चौड़ल बनाकर मेले में शिरकत करते हैं और ढोल नगाड़ों के साथ पारंपरिक नृत्य करते हैं. हालांकि कोरोना काल के कारण लोगों की भीड़ अन्य सालों की तुलना में इस बार कम है.
टुसू मेला
इसे भी पढ़ें: लोहरदगा: गन्ने की फसल में लगी आग, 50 लाख का हुआ नुकसान
पारंपरिक टुसू मेले में विभिन्न गांवों से लोग चौड़ल बनाकर मेले में शिरकत करते हैं और ढोल नगाड़ों के साथ पारंपरिक नृत्य करते हैं. हालांकि कोरोना काल के कारण लोगों की भीड़ अन्य सालों की तुलना में इस बार कम है, लेकिन कम संख्या में यहां भक्त पहुंच रहे हैं और मंदिर में पूजा अर्चना कर मेले का आनंद भी उठा रहे हैं. मेले में मानकी और सामाजिक संगठन के लोग सेनेटाइजर और मास्क का वितरण कर रहे हैं.