रांची: पहाड़ी मंदिर में महाशिवरात्रि की पूजा को लेकर शनिवार को सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. आस्था और परंपरा के साथ देशभर के लोग इस पर्व को मना रहे हैं. मंदिर प्रबंधन द्वारा सुबह मंदिर का पट खोल दिया गया ताकि श्रद्धालु आराम से पूजा कर सके. इसके बाद दिन भर पहाड़ी मंदिर में भक्त उमड़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Mahashivratri 2023: गिरिडीह में महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़, हर हर महादेव के गगनभेदी नारों से गूंजायमान मंदिर
इस वर्ष मंदिर के इंतजाम को लेकर भक्तों ने कहा कि प्रबंधन की तरफ से अच्छा इंतजाम किया गया है. अरघा सिस्टम के माध्यम भक्त भगवान भोलेनाथ पर जल अर्पित कर रहे हैं. लेकिन भक्तों की अत्यधिक भीड़ होने के कारण जलाभिषेक करने के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं कई भक्तों ने कहा कि वो पिछले तीन से चार घंटे से लाइन में खड़े हैं तब जाकर उन्हें भगवान भोलेनाथ दे दर्शन करने का मौका मिल रहा है.
निगरानी के लिए 22 सीसीटीवी कैमरा: मंदिर प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मंदिर परिसर में सुरक्षा की चौकस व्यवस्था की गयी है. भीड़ पर नजर बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर में 22 से 26 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिससे मंदिर के हर कोने पर सुरक्षाकर्मियों की नजर है.
मंदिर परिसर में सुरक्षाकर्मी तैनात: पहाड़ी मंदिर परिसर के आसपास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मंदिर परिसर और आसपास महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. वहीं सुखदेव नगर थाना और पुलिस के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर बनाकर रखे हुए हैं.
स्वास्थ्यकर्मियों की भी हुई है तैनाती: महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है. ऐसे में कई बार भक्तों की तबीयत अचानक बिगड़ जाती है. इसी को देखते हुए मंदिर परिसर के बाहर स्वास्थ्य कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है. जिससे अगर किसी भी भक्त की तबीयत खराब हो तो उन्हें तत्काल प्रभाव से मेडिकल परामर्श के साथ स्वास्थ्य सुविधा दी जा सके.
भक्तों को मुख्यमंत्री भी कर सकते हैं संबोधित: मंदिर प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ी मंदिर में हर वर्ष मुख्यमंत्री खुद शिव बारात से पहले पहुंचते हैं. सीएम यहां शिव भक्तों को संबोधित करते हैं और भगवान भोलेनाथ से राज्य की समृद्धि और विकास की प्रार्थना भी करते हैं.