झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सावन की दूसरी सोमवारीः रांची पहाड़ी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

श्रावण मास में लोग भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. सोमवार को राजधानी में रांची पहाड़ी मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने पहुंचे.

http://10.10.50.75//jharkhand/25-July-2022/jh-ran-01-babapahadi-pkg-7203712_25072022090758_2507f_1658720278_1062.jpg
पहाड़ी मंदिर

By

Published : Jul 25, 2022, 10:15 AM IST

रांची: सावन की की दूसरी सोमवारी के मौके पर राजधानी के शिवालयों में भक्त सुबह से ही भगवान भोलेनाथ की पूजा करने पहुंच रहे हैं. रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. यहां सुबह से ही शहर के विभिन्न इलाकों से भक्त पूजा करने पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सुख, शांति और समृद्धि के लिए बाबा से प्रार्थना कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Video: देवघर बाबा मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब


रांची पहाड़ी मंदिर पहुंचे लोगों ने कहा कि निश्चित रूप से 2 वर्ष के बाद पूजा करने का मौका मिला है. कोरोना की वजह से लोगों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं थी. अब मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति मिली है, जिसको लेकर भक्तों में उत्साह है. जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन के लोगों की तरफ से भी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है. मंदिर में पूजा करने पहुंचीं नम्रता मिश्रा ने बताया कि मंदिर में बाबा का जलाभिषेक करने के बाद भक्तों में काफी खुशी है. वहीं व्यवस्था को लेकर उन्होंने बताया कि बेहतर इंतजाम की वजह से इस वर्ष भक्त आसानी से पूजा कर पा रहे हैं.

देखें पूरी खबर


मंदिर प्रबंधन के सदस्यों ने बताया कि कोरोना जांच की व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से की गई थी. लेकिन मंदिर परिसर में बूस्टर डोज और जांच की व्यवस्था को शुरू नहीं की गयी है. क्योंकि इस वजह से भीड़ बढ़ती है जिसे नियंत्रित करना कभी कभी मुश्किल हो जाता है. पहाड़ी मंदिर के अलावा राजधानी के अन्य शिवालयों में भी जिला प्रशासन की तरफ से मेडिकल टीम की तैनाती की गई है ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में भक्तों को तत्काल मेडिकल सुविधा दी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details