दुमका: सावन माह में प्रसिद्ध तीर्थस्थल बासुकीनाथ में जलार्पण के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए काफी सुविधाजनक साबित हो रहे हैं टेंट सिटी. श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए इस टेंट सिटी का निर्माण झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा कराया गया है. जिसमें एक साथ एक हजार श्रद्धालु रह सकते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि पूरी सुविधा बिल्कुल निःशुल्क है. यहां ठहरने वालों के लिए सामुदायिक शौचालय और स्नानघर के साथ ही भी मनोरंजन की भी व्यवस्था है. इसके साथ ही दो माह के लिए मेडिकल कैम्प भी लगाया गया है.
ये भी पढ़ें-Shravani Mela 2023: भगवान शिव को क्यों पसंद है सावन का महीना, जानिए इसका क्या है खास महत्व
बासुकीनाथ परिसर के प्रवेश द्वार पर ही है टेंट सिटी: सावन माह में प्रसिद्ध तीर्थस्थल बासुकीनाथ में हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन पूजा-अर्चना और जलार्पण के लिए पहुंच रहे हैं. सुलतानगंज से बाबाधाम और फिर बाबाधाम से बासुकीनाथ तक लगभग 150 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद सभी शिव भक्त थक कर चूर हो जाते हैं. ऐसे थके-मांदे श्रद्धालुओं के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा बनाए गए टेंट सिटी. बासुकीनाथ परिसर के प्रवेश द्वार के समीप 1000 (एक हजार) बेड वाले टेंट सिटी तैयार किए गए हैं. जिसमें 1000 गद्देदार फोल्डिंग बेड लगाये गये हैं.
यहां श्रद्धालुओं के रहने के लिए काफी बेहतर व्यवस्था है. सामुदायिक शौचालय और स्नानागार के साथ-साथ मनोरंजन के लिए बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं. जिसमें भक्ति गीत अनवरत चल रहे हैं. शुद्ध पेयजल के लिए वाटर टैंक और बड़े-बड़े कूलर भी लोगों को काफी सुकून प्रदान कर रहे हैं. यहां आते के साथ ही श्रद्धालुओं की थकान दूर हो जाती है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह सारी व्यवस्था पूरी तरह से मुफ्त है.
श्रद्धालुओं ने कहा- बहुत राहत मिली यहां आकर:इस टेंट सिटी में साफ-सुथरे बेड, पंखे, कूलर, पानी और मेडिकल की व्यवस्था पाकर अलग अलग क्षेत्रों से सपरिवार, बन्धु-बान्धव के साथ आये श्रद्धालु काफी प्रसन्न नजर आते हैं. ईटीवी भारत की टीम ने अलग-अलग जिलों के श्रद्धालुओं से बात की. सबों ने इस व्यवस्था को काफी बेहतर बताया. इस सुविधा को पाकर वे झारखंड सरकार को धन्यवाद देते हैं. वे कहते हैं पहले जब बासुकीनाथ आते थे तो धर्मशाला या होटल में रहना पड़ता था जो काफी महंगा तो था ही वहां साफ सफाई की कमी देखी जाती थी, लेकिन यहां टेंट सिटी की पूरी व्यवस्था शानदार के साथ निशुल्क है. जाहिर है कम आमदनी वालों के लिए वरदान साबित हो रहा है.