रांची: झारखंड के देव कुमार बेदिया ने 20वीं सब जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतने में कामयाबी हासिल की है. इसी के साथ झारखंड का खाता खुला. होटवार के ठाकुर विश्वनाथ प्रसाद इनडोर हॉल में चल रही 20वीं सब जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता के दौरान झारखंड को एक गोल्ड मेडल और त्रिवेणी मिंज को सिल्वर मेडल मिला है.
वुशु चैंपियनशिप में देव कुमार बेदिया ने स्वर्ण जीतकर झारखंड का खोला खाता, त्रिवेणी मिंज को सिल्वर मेडल में मिली कामयाबी - Wushu Championship
रांची में 20वीं सब जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में झारखंड के देव कुमार बेदिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतने में कामयाबी हासिल की है.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता के आयोजन के मौके पर पहुंचे सीएम सोरेन , खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
मणिपुर के खिलाड़ियों ने दबदबा बरकरार
इस प्रतियोगिता में मणिपुर के खिलाड़ियों ने दबदबा बनाए रखा. प्रतियोगिता के दौरान बुधवार को मेडल सेरेमनी में विनोवा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ रवींद्र भगत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान मनराखन बीएड कॉलेज के प्रबंधक मनराखन महतो और सीए अंजली जैन भी अतिथि के रुप में उपस्थित हुए और खिलाड़ियों के बीच पदक का वितरण किया. इस अवसर पर मिथलेश साहू, डॉ रमाशंकर सिंह, मनोज महतो, बुशु फेडरेशन के सीईओ सुहेल अहमद, वरीय उपाध्यक्ष मनीष कक्कड़, एसोपान काटके, सरिका गुप्ता, मनोज गुप्ता, फेडरेशन के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे, शेलेंद्र दुबे, एल प्रदीप कुमार, दीपक गोप, फेडरेशन के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर प्लस हॉस्पिटल और सदर हॉस्पिटल के मेडिकल टीम को भी सम्मानित किया गया.