रांची: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच रांची विश्वविद्यालय के 35वें दीक्षांत समारोह के आयोजन की तैयारियां तेज हो गई हैं. रांची विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह अगले माह 4 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. हालांकि यह समारोह ऑफलाइन होगा या ऑनलाइन, अब तक स्पष्ट नहीं किया गया है. इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
आरयू का 35 वां दीक्षांत समारोह 4 फरवरी को, राज्यपाल रमेश बैस होंगे मुख्य अतिथि - ranchi university convocation
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच रांची विश्वविद्यालय के 35वें दीक्षांत समारोह के आयोजन की तैयारियां तेज हो गई हैं. यह समारोह चार फरवरी को आयोजित किया जाएगा. इसमें राज्यपाल रमेश बैस के भी शामिल होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-1 वर्ष का कोर्स में लग गया 4 साल का समय, फिर भी नहीं हुआ पूरा, कोरोना ने फिर लगाया ब्रेक
बताते चलें कि कोरोना के चलते पिछले दो वर्ष से शिक्षण व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है. वर्ष 2022 में भी कोरोना का शिक्षण व्यवस्था पर असर दिख रहा है. अभी राज्य सरकार सीनियर बच्चों के साथ-साथ जूनियर बच्चों के लिए स्कूल खोलने की तैयारी कर ही रही थी कि कोरोना महामारी का प्रकोप फिर बढ़ने लगा और इसी वजह से तमाम शिक्षण संस्थान एक बार फिर बंद कर दिए गए. इस पर सुरक्षात्मक और एहतियात कदम उठाते हुए राज्य सरकार की ओर से 31 जनवरी तक के लिए तमाम शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया. इससे रांची विश्वविद्यालय में ऑफलाइन क्लासेस और परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया.
35 th दीक्षांत समारोह की तैयारीःइधर रांची विश्वविद्यालय ने 35 वां दीक्षांत समारोह 4 फरवरी को आयोजित करने की तैयारी तेज कर दी है. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से तिथि घोषित कर दी गई है. हालांकि यह समारोह ऑनलाइन आयोजित होगा या फिर ऑफलाइन यह अभी स्पष्ट नहीं किया गया है. इस दौरान 2021 के पास आउट विद्यार्थियों को डिग्री और मेडल प्रदान किया जाएगा. इस कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस के भी बतौर मुख्यअतिथि शामिल होने की संभावना है.
कोरोना के कारण परेशानीः बताते चलें कि रांची विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह हमेशा ही भव्य तरीके से मनाया जाता है. लेकिन कोरोना के कारण आरयू दीक्षांत पर भी असर पड़ा है. पिछले 2 वर्षों से विश्वविद्यालय की ओर से दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं किया जा सका है. कोरोना के कारण तमाम पठन पाठन की गतिविधि भी ऑनलाइन तरीके से ही संचालित की जा रहीं हैं.