रांचीः झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां रैलियां कर रही हैं. चाहे सीएम की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा हो या जेएमएम की बदलाव यात्रा. हर कोई इस बार के चुनाव में बाजी मारने की कोशिश कर रहा है. हर बार की तरह इस बार भी वही दावे और वही आरोप-प्रत्यारोपों का दौर. इन सब के बीच सबसे ज्यादा गुमराह जनता हो रही है, लेकिन कुछ मानदंड हैं जिसके आधार पर यह तय किया जा सकता है कि आपके विधायक ने सही तरीके से काम किया है या नहीं, उन्हीं में से एक है विधायक विकास निधि. आइए जानते हैं इसके बारे में.
जानें क्या होती है विधायक विकास निधि
विधायकों को हर साल विधायक विकास निधि के रूप में एक निश्चित राशि मिलती है. इसका प्रयोग उन्हें अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए करना होता है. वहीं, चूंकि ये राशि विकास कामों के लिए दिए जाते हैं, इस वजह से जनता को यह जानने का हक है कि उनके प्रतिनिधियों ने अपने विकास निधि का पैसा कहां खर्च किया. आरटीआई के जरिए कोई भी यह जानकारी ले सकता है. विधायक जनता की मांग पर या अपने विवेक से उस निधि का प्रयोग विकास के लिए करता है.
ये भी पढे़ं-सरयू राय हमेशा करते हैं अपने क्षेत्र का दौरा, परीक्षा की इस घड़ी में नहीं है चिंता
झारखंड में इसकी स्थिति