रांची: अटल स्मृति वेंडर मार्केट कोरोना के कारण पिछले 5 महीनों से बंद है. जिसकी वजह से वहां दुकान लगाने वाले दुकानदार दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. इसे लेकर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री और डीसी को पत्र लिखा था, लेकिन इसके बावजूद वेंडर मार्केट खोलने के लिए कोई पहल नहीं की गई. ऐसे में अब वेंडर मार्केट के दुकानदरों ने मार्केट नहीं खुलने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.
डीसी ने लिखा नगर निगम को पत्र
हालांकि, शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि वेंडर मार्केट के सभी सदस्यों ने उपायुक्त से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई थी. जिसके बाद डीसी ने नगर निगम को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने नगर निगम से पूछा है कि सोशल डिस्टेंसिंग और अनुशासन का पालन कैसे होगा. यह नगर निगम सुनिश्चित कर बताए. इसे लेकर डिप्टी मेयर ने उप नगर आयुक्त को जल्द इस पर निर्णय लेने और आपदा प्रबंधन के तहत सभी अनुशासन का पालन करते हुए वेंडर मार्केट खोलने का प्रस्ताव बनाकर डीसी को भेजने को कहा है. ताकि जल्द से जल्द वेंडर मार्केट में रोजगार शुरू हो सके.