झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः डिप्टी मेयर ने लिखा वित्त मंत्री को पत्र, कहा- माफ किया जाए निम्न आय वर्ग के परिवार का ब्याज - रांची समाचार

रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने आग्रह किया कि छोटे व्यवसाय और निम्न आय वर्ग के परिवारों का 3 महीने का ब्याज माफ किया जाए.

डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय
डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय

By

Published : May 26, 2020, 5:43 PM IST

Updated : May 26, 2020, 7:08 PM IST

रांची:कोरोना महामारी के कारण छोटे व्यवसाय और निम्न आय वर्ग के परिवारों को आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है. उन्हें नुकसान से राहत पहुंचाने के लिए शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने आग्रह किया है कि इन व्यवसायियों को 5 लाख तक के लिए गए ऋण के 3 महीने का ब्याज माफ किया जाए.

देखें पूरी खबर

माफ किया जाये तीन महीने का ब्याज

डिप्टी मेयर ने वित्त मंत्री से आग्रह करते हुए कहा है. इस महामारी में मध्यवर्गीय और निम्न आय वर्ग के लोगों को जीवन में गंभीर समस्याएं आ रही हैं. क्योंकि लॉकडाउन की वजह से इनकी आमदनी खत्म हो गई है और अब नए सिरे से व्यापार की शुरुआत एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. ऐसे में इनके 5 लाख तक के ऋण से 3 महीने का ब्याज माफ किया जाए. ताकि इनको थोड़ी राहत मिल सके. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ की पैकेज की घोषणा की है. यह एक सराहनीय प्रयास है. लेकिन इसके साथ ही इन छोटे व्यवसायियों के ऋण के ब्याज को माफ करने की ओर भी कदम बढ़ाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः अधिकारियों ने किया क्वॉरेंटाइन केंद्रों का निरीक्षण, सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश

घायल सफाईकर्मी से की मुलाकात

वहीं उन्होंने सोमवार को निगम की महिला सफाईकर्मी के घायल होने पर उनसे मुलाकात की है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही आर्थिक मदद के रूप में कुछ नकद रुपए भी दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अब तक उनके इलाज पर 30 हजार रुपये खर्च हुए हैं. जिसकी भरपाई नगर निगम के माध्यम से की जाएगी.

Last Updated : May 26, 2020, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details