झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डिप्टी मेयर ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव से की मुलाकात, हर घर तक पहुंचेगा शुद्ध पीने का पानी - Deputy Mayor Sanjeev Vijayvargiya discusses on providing pure drinking water

रांची में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार से मुलाकात की. इस दौरान घर-घर पीने का शुद्ध पानी के पाइपलाइन पहुंचाने को लेकर चर्चा की गई.

Deputy Mayor meet Secretary Department of Drinking Water in ranchi
रांची में डिप्टी मेयर ने पेयजल विभाग के सचिव से की मुलाकात

By

Published : Jun 5, 2020, 8:46 PM IST

रांची: राजधानी के सभी घरों में पीने का पानी पहुंचे इसको लेकर शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार से मुलाकात की. इस दौरान पेयजल संकट को लेकर चर्चा की गई.

बता दें कि शहर में ऐसे कई घर हैं जहां अभी तक पानी का पाइपलाइन नहीं पहुंच सका है. वैसे सभी घरों तक कैसे जल्द से जल्द पाइपलाइन पहुंचे, साथ ही सभी घरों को पीने का शुद्ध पानी मिल सके. इस पर डिप्टी मेयर की ओर से सचिव के सामने सुझाव रखा गया है. वहीं, इसके साथ हरमू हाउसिंग कॉलोनी, विद्यानगर, जमुना नगर, हटिया के कई क्षेत्र, चुटिया की कई क्षेत्र, कोकर, बूटी,बरियातू, मोरहाबादी, रातू रोड, हेहल, धुर्वा समेत कई क्षेत्र में पानी के पाइपलाइन को लेकर एक रोड मैप के तहत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और रांची नगर निगम ने चर्चा की है.

ये भी पढ़ें- शुक्रवार को मिले 13 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या पहुंची 856

वहीं, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा है कि जिस तरह से बैठक में एक दूसरे के सुझाव और मदद से काम करने की बात सचिव को कही गई है. इस तरह आने वाले एक साल में रांची शहर के हर घर में पीने का शुद्ध पानी पहुंचाने में सफलता मिल जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details