झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने का प्रयास जारी, डिप्टी मेयर ने पदाधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश

शनिवार को रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने जयपाल सिंह स्टेडियम और मधुकम सब्जी मार्केट का निरीक्षण कर पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. बता दें कि शहर की सड़कों को लगातार अतिक्रमण मुक्त करने का प्रयास निगम की ओर से किया जा रहा है, इसके तहत ही डिप्टी मेयर ने दिशा-निर्देश जारी किए.

निरीक्षण करते रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय

By

Published : Oct 12, 2019, 5:43 PM IST

रांची: शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने शनिवार को जयपाल सिंह स्टेडियम और मधुकम सब्जी मार्केट का निरीक्षण कर पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं. दिए गए निर्देश के तहत जयपाल सिंह स्टेडियम में लगने वाले गर्म कपड़ों के बाजार की व्यवस्था को लेकर जगह चिन्हित की गई है तो वहीं मधुकम बाजार में मांस विक्रेताओं के लिए जल्द से जल्द जगह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

देखें पूरी खबर


क्या-क्या दिए गए निर्देश

  • डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने जयपाल सिंह स्टेडियम में बन रहे रविंद्र भवन के लिए गिरी मिट्टी की वजह से गर्म कपड़ों के लगने वाले बाजार में कोई परेशानी ना हो, इसका निर्देश निगम पदाधिकारियों को दिया है.
  • इस दौरान बाजार में पार्किंग की व्यवस्था करने को लेकर सुझाव भी दिए गए हैं.
  • डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने मधुकम स्थित सब्जी मार्केट का भी निरीक्षण किया, जहां मांस बिक्री की जगह सुनिश्चित किया जाने को लेकर निगम पदाधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा है कि जल्दी मधुकम रोड को अतिक्रमण मुक्त करते हुए मांस विक्रेताओं को मार्केट में शिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- अमीषा पटेल के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, कोर्ट पहले कई बार जारी कर चुकी है समन

अतिक्रमण मुक्त करने का किया जा रहा प्रयास
बता दें कि शहर की सड़कों को लगातार अतिक्रमण मुक्त करने का प्रयास निगम की ओर से किया जा रहा है, जिसके तहत अटल स्मृति वेंडर मार्केट में पहले कचहरी चौक से सर्जना चौक तक के फुटपाथ दुकानदारों को शिफ्ट किया गया है. वहीं सर्जना चौक से ओवर ब्रिज तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त किए जाने की तैयारी चल रही है. इसी क्रम में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय शनिवार को जयपाल सिंह स्टेडियम और मधुकम सब्जी मार्केट का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details