रांची: राजधनी में डुप्लीकेट राशन कार्ड की जांच करते हुए अयोग्य राशन कार्डधारियों के राशन कार्ड रद्द करने को लेकर बुधवार को डीडीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक की गई. इसमें उन्होंने जानकारी दी कि कुल 89,479 नए राशन कार्ड के आवेदन लंबित हैं. साथ ही 42,684 संदिग्ध डुप्लीकेट यूआईडी वाले राशन कार्डधारी लाभुक हैं. इसके अलावा 5050 वैसे कार्डधारी हैं. जिनके द्वारा पिछले 6 महीने से राशन का उठाव नहीं किया गया है.
रांची में उप विकास आयुक्त ने की बैठक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को लगाई फटकार - DDC reprimanded officials in Ranchi
रांची में डीडीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक की गई. इस दौरान सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कार्य में लापरवाही बरतने पर डीडीसी ने फटकार लगाई.
![रांची में उप विकास आयुक्त ने की बैठक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को लगाई फटकार Deputy Development Commissioner held a meeting in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:45-jh-ran-08-rashan-card-photo-jh10013-03062020203734-0306f-03302-778.jpg)
ये भी पढ़ें: पलामूः गैंगस्टर कुणाल सिंह की गोली मार कर हत्या, हिरासत में लिए गए तीन संदिग्ध
ऐसे में भौतिक जांच के लिए प्रत्येक जन वितरण प्रणाली की दुकान पर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर 31 मई तक जांच पूरा करने का कार्य दिया गया था, लेकिन कुछ शिक्षकों द्वारा कार्य पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में डीडीसी ने लापरवाही बरतने पर सभी प्रखंड शिक्षक पदाधिकारियों को फटकार लगाई है. वहीं, रांची जिले में अब तक कुल 680 राशन कार्ड रद्द करने के लिए स्वेच्छा से कार्यालय में समर्पित किए गए हैं. जबकि डुप्लीकेट यूआईडी वाले कार्डधारियों के सत्यापन का कार्य लगभग 50 प्रतिशत किया गया है. ऐसे में डीडीसी ने जल्द से जल्द शत-प्रतिशत जांच कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया है.