झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में उपायुक्त ने किया स्टैटिक टेस्ट सेंटर्स का दौरा, डेटा एंट्री रिपोर्ट किया चेक - सैंपल कलेक्शन स्टैटिक सेंटर

रांची में आमजनों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने अलग-अलग 8 जगहों पर कोविड-19 जांच के लिए स्टैटिक जांच केंद्र की शुरुआत की है. उपायुक्त छवि रंजन ने उप विकास आयुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी सदर के साथ स्टैटिक कोविड-19 जांच केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला स्कूल केंद्र पर जांच करवाने पहुंचे लोगों की डेटा एंट्री का रिपोर्ट चेक की गई. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.

deputy-commissioner-visits-static-test-centers-in-ranchi
उपायुक्त ने किया स्टैटिक टेस्ट सेंटर्स का दौरा

By

Published : Sep 3, 2020, 6:03 PM IST

रांची:जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने रांची में शुरू करवाए गए स्टैटिक टेस्ट सेंटर्स का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी केंद्रों पर जांच करवाने पहुंचे लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर और थाना क्षेत्र सही सही दर्ज करवाने का निर्देश दिया, साथ ही सभी केंद्रों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा है.

देखें पूरी खबर

उपायुक्त छवि रंजन ने उप विकास आयुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी सदर के साथ स्टैटिक कोविड-19 जांच केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला स्कूल केंद्र पर जांच करवाने पहुंचे लोगों की डेटा एंट्री का रिपोर्ट चेक की गई. जिला स्कूल में निरीक्षण के बाद उन्होंने चुटिया, डोरंडा कॉलेज और स्वागत बैंकवेट हॉल हरमू का जायजा लिया. सभी स्थानों पर उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया.

चुटिया स्थित स्टैटिक जांच केंद्र पर समुचित साफ सफाई नहीं होने पर उन्होंने संबंधित इंसिडेंट कमांडर को रांची नगर निगम की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सभी केंद्रों पर मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग करवाने और प्रतिदिन सेनेटाइज करवाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस बात का ध्यान रखें कि केंद्र पर अनावश्य रूप से कोई प्रवेश ना करे, सोशल डिस्टेंसिंग हर कीमत पर फॉलो की जाए और बिना मास्क किसी को भी केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए.

इसे भी पढे़ं:- लातेहार में टाना भगतों का आंदोलन, 15 घंटों से रेलवे ट्रैक को कर रखा है जाम, रेल यातायात प्रभावित

कोविड-19 सैंपल कलेक्शन स्टैटिक सेंटर की शुरुआत किए जाने को लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि सदर अस्पताल में जांच के लिए पहुंचने वाले लोगों को लंबी कतार में न खड़ा होना पड़े और रांची के अलग-अलग कोने में रहने वाले लोगों को आने-जाने में ज्यादा समस्या का सामना न करना पड़े, इसको लेकर ये केंद्र शुरू किए गए हैं, कोई भी व्यक्ति जो अपना कोविड-19 जांच करवाना चाहते हैं, वो अपने पास के किसी केंद्र पर पहुंचकर अपना सैंपल जमा करवा सकते हैं. आमजनों की सुविधा को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने गुरुवार से रांची के अलग-अलग 8 जगहों पर कोविड-19 जांच के लिए स्टैटिक जांच केंद्र की शुरुआत की है. ये सभी सेंटरों पर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सैंपल कलेक्शन का कार्य किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details