रांचीः जिले के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में जल जीवन मिशन की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई. जिसमें कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पूर्वी और पश्चिमी को जल जीवन मिशन की योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया.
रांची उपायुक्त ने ली जल जीवन मिशन की बैठक, योजनाओं की प्रगति की ली जानकारी - jal jivan mission in ranchi
रांची जिले के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में जल जीवन मिशन की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई. जिसमे उपायुक्त ने योजना की प्रगति की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें-सदन में नारों के बाद बिरंची ने दागे सवालों के तीर, अकेले भिड़े 'अकेला'
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिन योजनाओं में निविदा की प्रक्रिया लंबित है, उसे जल्द पूरा करें. इस दौरान वाटर कनेक्शन की अपडेट्स की विस्तारपूर्वक जानकारी ली. उपायुक्त ने कहा कि जिन घरों में कनेक्शन दिया जाना है, वहां समय पर कनेक्शन दें. इस बैठक में उपविकास आयुक्त, परियोजना निदेशक आइटीडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, पेयजल स्वच्छता प्रमण्डल पूर्वी और पश्चिमी के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.