झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित मृतकों के आश्रितों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, डीसी ने समिति गठित कर दिए निर्देश - रांची कोरोना न्यूज

कोविड-19 से संक्रमित मृतकों के आश्रितों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. इस संबंध में उपायुक्त छवि रंजन की ओर से चार सदस्यीय समिति बनाई गई है. उपायुक्त ने योग्य आश्रितों का प्रतिवेदन जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश दिए हैं.

dependents of the corona infected dead will get the benefit of government schemes in ranchi
कोरोना संक्रमित मृतकों के आश्रितों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

By

Published : May 12, 2021, 10:24 AM IST

रांची:कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवां चुके लोगों के आश्रितों को अब सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. उपायुक्त छवि रंजन ने योग्य आश्रितों को लाभ देने के लिए समिति का गठन किया है.

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने कोल्हान प्रमंडल के सांसदों-विधायकों संग किया कोरोना पर मंथन, टीकाकरण-जागरुकता अभियान पर जोर

कौन-कौन हैं समिति में

कोविड-19 से संक्रमित मृतकों के आश्रितों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए उपायुक्त छवि रंजन की ओर से चार सदस्यीय समिति बनाई गई है. निदेशक एनईपी रांची अध्यक्ष, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी और सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को सदस्य बनाया गया है.

ऐसे काम करेगी समिति

रांची जिले से सभी इंसिडेंट कमांडर को कोविड-19 से संक्रमित मृतकों के आश्रितों के सामाजिक अंकेक्षण के लिए फॉरमेट दिया गया है. इंसिडेंट कमांडर की ओर से प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद समिति योग्य आश्रितों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे पेंशन योजना, राशन कार्ड का लाभ देने की समीक्षा करेगी. उपायुक्त ने योग्य आश्रितों का प्रतिवेदन जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि योग्य आश्रितों को समय पर लाभ सुनिश्चित कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details