रांची:भारत सरकार की ओर से संचालित डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने रांची विश्वविद्यालय के रेडियो खांची 90.4 एफएम को अपने एक प्रोजेक्ट साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन पॉलिसी 2020 के रेडियो पार्टनर के रूप में चयन किया है. यह रेडियो खांची के लिए एक उपलब्धि है. क्योंकि पूरे भारत के 25 कम्युनिटी रेडियो स्टेशन में झारखंड से एकमात्र रेडियो खांची का चयन किया गया है.
युवाओं को अपने पसंद के क्षेत्र में शोध करने के लिए प्रेरित करना उद्देश्य
इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में युवाओं को अपने पसंद के क्षेत्र में शोध करने के लिए प्रेरित करना और रास्ता दिखाना है. इसके अंतर्गत अगस्त और सितंबर महीने तक डीएसटी की ओर से उपलब्ध कराए गए प्रोमो और विशेषज्ञों का स्पीच हर दिन सुबह 8 शाम 8 बजे तक प्रसारित किया जाएगा, जिससे युवाओं को मदद भी मिलेगी. इस कार्यक्रम का डिजाइन बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस द्वारा तैयार किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत श्रोताओं का फीडबैक भी लेना है और एक सर्वे रिपोर्ट तैयार करना है. श्रोताओं का फीडबैक ऑडियो सरकार को भेजा जाएगा.