झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को मिलेगा राष्ट्रीय महोत्सव का दर्जा, राज्य सरकार प्रयास में जुटी - National festival status

विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने के लिए झारखंड सरकार ने पहल शुरु कर दी है. इसे लेकर राज्य सरकार और विभाग ने केंद्र सरकार के साथ पत्राचार शुरु कर दिया है. मंत्री अमर कुमार बाउरी ने बताया कि राष्ट्रीय महोत्सव घोषित होने के बाद देवघर के बाबा मंदिर का विकास राज्य और केंद्र सरकार मिल कर करेगी.

जानकारी देते मंत्री अमर कुमार बाउरी

By

Published : Aug 28, 2019, 1:44 AM IST

रांची:झारखंड के देवघर में स्थित रावणेश्वर बैद्यनाथ मंदिर में प्रत्येक वर्ष सावन महीने में श्रावणी मेला का आयोजन होता है, जिसमें पूरे सावन में हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु और कांवरिये बाबा बैद्यनाथ पर जल अर्पण करते हैं. झारखंड के इस सबसे बड़े महोत्सव को अब झारखंड सरकार राष्ट्रीय महोत्सव का दर्जा दिलवाने की पहल कर रही है.

जानकारी देते मंत्री अमर कुमार बाउरी

पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सावन माहीने के शुरू होने से पहले 9 जुलाई 2019 को झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक हुई थी, जिसमें देवघर श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने के लिए भारत सरकार को अनुशंसा भेजने का निर्णय लिया गया था. इसे लेकर मंगलवार को राज्य सरकार और विभाग ने केंद्र सरकार के साथ पत्राचार शुरू किया है.

इसे भी पढ़ें:-रांची: उस्ताद बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार से सम्मानित कलाकारों को मंत्री अमर बाउरी ने किया सम्मानित

मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय महोत्सव घोषित होने के बाद देवघर के बाबा मंदिर का विकास राज्य और केंद्र सरकार मिल कर करेगी. इससे ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु बाबा के जलार्पण के लिए मंदिर पहुंचेंगे. उन्होंने उम्मीद जताया है कि जल्द ही इस पर केंद्र सरकार के ओर से सकारात्मक पहल की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details