रांची: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव कॉउंटिंग से ठीक पहले देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री को चुनाव आयोग ने हटा दिया है. चुनाव आयोग ने देवघर के नये डीसी नैंसी सहाय को बनाया है. इससे पहले एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी को हटाया गया था.
मधुपुर उपचुनावः काउंटिंग से पहले डीसी नैंसी सहाय को देवघर की कमान - Deoghar DC Manjunath Bhajantri
17:14 April 26
एक्शन में चुनाव आयोग
इसे भी पढ़ें- टूटा दुखों का पहाड़ः खूंटी के बलंकेल गांव के 5 लोगों की चमोली में मौत, पसरा मातम
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के कांउटिंग से पूर्व चुनाव आयोग पूरे एक्शन में है. 2 मई को मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के कांउटिग से पहले देवघर डीसी को हटाने का चुनाव आयोग ने फैसला लिया है. एसडीओ सह निर्वीची पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद पर हुई कारवाई के बाद अब देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री भी हटाए गए हैं.
चुनाव आयोग ने मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के काउंटिंग से ठीक पहले देवघर डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मंजुनाथ भजंत्री को हटा दिया है. इससे पहले एसडीओ सह निर्वीची पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद को चुनाव आयोग ने हटा दिया था. मधुपुर विधानसभा सीट के लिए 17 अप्रैल को मतदान हुआ था और कांउटिग 02 मई को निर्धारित है. चुनाव आयोग के इस कारवाई के बाद नैंसी सहाय देवघर डीसी बनाई गई है.नैंसी सहाय इससे पहले देवघर डीसी रह चुकी हैं.
बीजेपी ने की थी शिकायत
झारखंड बीजेपी ने देवघर डीसी, एसपी और मधुपुर के रिटर्निंग ऑफिसर को हटाने की मांग की गई थी. इन अधिकारियों पर बीजेपी ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से लिखित शिकायत भी किया था. सांसद निशिकांत दुबे चुनाव के दौरान लगातार इस बात को उठाते रहे कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में सीएम हेमंत सोरेन जिला प्रशासन के साथ मिलकर चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं इस संबंध में प्रदेश बीजेपी मुख्यालय ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मिलकर लिखित शिकायत करते हुए इन अधिकारियों पर कारवाई की मांग कि गई थी.
चुनाव आयोग से बीजेपी शिष्टमंडल ने मधुपुर के रिटर्निंग ऑफिसर और डीसी एसपी पर चुनाव में सत्तारूढ़ दल के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया था. बीजेपी की ओर से की गई शिकायत में डीसी पर चुनाव दौरान पूर्व से क्षेत्र भ्रमण की तारीख निर्धारित कर वहां की जनता को सरकार की उपलब्धि के बारे में सार्वजनिक रुप से बताकर सत्तापक्ष के उम्मीदवार को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया गया था. इसके अलावे मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर लगे बीजेपी के झंडा को जबरन हटाने का भी अधिकारियों पर आरोप लगाए गए थे.