झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर के सीओ अनिल कुमार सिंह पर कार्रवाई, सीएम ने निलंबन प्रस्ताव को दी स्वीकृति

देवघर जिला के अंचलाधिकारी अनिल कुमार सिंह पर कार्रवाई हुई है. उनके खिलाफ निलंबन के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वीकृति दे दी है.

deoghar-co-anil-kumar-singh-suspended-in-ranchi
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Jan 29, 2021, 9:17 PM IST

रांचीः देवघर जिला के अंचलाधिकारी अनिल कुमार सिंह पर कार्रवाई हुई है. उनके खिलाफ निलंबन के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वीकृति दे दी है. सीओ पर कई तरह के आरोप लगे थे. राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा अंचल अधिकारी के खिलाफ मिली शिकायतों को लेकर गठित आरोप पत्र और उनके द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण पर उपायुक्त के द्वारा दिए गए मंतव्य के आलोक में यह निर्णय लिया गया है. उपायुक्त ने अपने मंतव्य में देवघर अंचल अधिकारी के स्पष्टीकरण को संतोषजनक नहीं बताया था.

इसे भी पढ़ें- लाइसेंसधारी शराब विक्रेताओं की हड़ताल खत्म, विभाग से वार्ता के बाद मिला आश्वासन

देवघर के सीओ अनिल कुमार सिंह पर राजस्व कार्यों में अनियमितता बरतने का आरोप था. पिछले एक साल में किए गए राजस्व संबंधी कार्यों की जांच के दौरान समिति को सहयोग नहीं करने का भी आरोप था. बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनाधिकृत रूप से अपने कार्यालय एवं मुख्यालय से अनुपस्थित रहने का आरोप था. विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि अनिल कुमार सिंह उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए आदेश की भी अवहेलना करते थे और आम जनों के प्रति असंवेदनशीलता बरतते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details