रांची: हावड़ा को जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को 7 मई से बंद कर दिया गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यात्रियों की भारी कमी देखने को मिल रही है. कोरोना के चलते यात्री रेलवे से सफर करने से कतरा रहे हैं. कई कर्मचारियों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है. कर्मचारियों के संक्रमित होने के कारण अन्य कर्मचारियों पर काम का दबाव बढ़ गया है, जिससे रेलवे को सुचारू रूप से काम करने में कई समस्याएं आ रही हैं.
देवघर और रांची-धनबाद इंटरसिटी बंद होने की संभावना, मंडल ने भेजा बोर्ड को प्रस्ताव - Ranchi-Deoghar Intercity
रांची रेल मंडल में तेजी से कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. अब तक कुल 450 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं. इसी कड़ी में रेल मंडल की ओर से देवघर और रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को बंद करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें-रांची: सिकंदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत, रांची को भी होगा फायदा
रांची रेल मंडल ने रांची से खुलने वाली दो ट्रेनें रांची-धनबाद इंटरसिटी और रांची-देवघर इंटरसिटी को बंद करने की तैयारी की है. दोनों ट्रेनें ईस्टर्न रेलवे के तहत चलती हैं. रेल मंडल की ओर से इन दोनों ट्रेनों को बंद करने को लेकर एक प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. रांची रेल मंडल का तर्क है कि इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की भारी कमी है. 50 से 60 फीसदी सीटें खाली जा रही हैं. इसके अलावा रेल मंडल के पास मैन पावर की भी काफी कमी है. दरअसल, रेलवे बोर्ड ने फीडबैक मांगा था. बताते चलें कि रेलवे बोर्ड की ओर से पत्र लिखकर कई जोन से रेल परिचालन को लेकर फीडबैक मांगा गया था. जिन ट्रेनों में कम यात्री सफर कर रहे हैं, वैसी ट्रेनों की सूची मांगी गई थी. इसी के तहत रांची रेल मंडल ने दक्षिणी पूर्वी जोन के दिशा निर्देश पर ये प्रस्ताव रेलवे को भेजा है.