झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

31 अक्टूबर से रांची के JSCA में होगा देवधर ट्रॉफी का आगाज, 4 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला - देवधर ट्रॉफी में खेलेगा ईशान किसान

जेएससीए को देवधर ट्रॉफी मैच की मेजबानी मिली है. इस टूर्नामेंट में तीन टीम हिस्सा लेगी, जिसमें देश के कई दिग्गज क्रिकेटर भी शिरकत करेंगे. हाल ही में रांची में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतिम टेस्ट मैच खेला गया था, जिसका दर्शकों ने लुत्फ उठाया था.

31 अक्टूबर से JSCA में होगा देवधर ट्रॉफी का आगाज

By

Published : Oct 29, 2019, 5:15 PM IST

रांची:राजधानी में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच के बाद जेएससीए को देवधर ट्रॉफी वनडे क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली है. 31 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच देवधर ट्रॉफी का वनडे मैच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 3 टीमों के बीच भिड़ंत होगी . भारत (ए), भारत (बी) और भारत (सी).

देखें पूरी खबर

देवधर ट्रॉफी भारत का घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता है. पहला टूर्नामेंट 1973 और 74 के बीच खेला गया था. इस बार जेएससीए को देवधर ट्रॉफी की मेजबानी मिली है. 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक जेएससीए स्टेडियम में हो रहे देवधर ट्रॉफी में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. इसकी पूरी तैयारी जेएससीए प्रबंधन ने कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें:-सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए झारखंड टीम का ऐलान, ईशान किशन को सौंपा गया टीम की कमान

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच खत्म होने के तुरंत बाद शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट को लेकर खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है. इस टूर्नामेंट में टेस्ट क्रिकेटर हनुमा विहारी, मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, शुभ्मन गिल, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, पार्थिव पटेल, शाहबाज नदीम, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस चैंपियनशिप में तीनों टीम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. झारखंड के 4 खिलाड़ी ईशान किशन, शाहबाज नदीम, विराट सिंह और अनुकूल राय को भी टीम में शामिल किया गया है.

तीनों टीम इस प्रकार हैं:-
भारत (ए)
हनुमा विहारी (कप्तान ), देवदत्त पडीक्कल, अभिमन्यु इस्वरण, विष्णु विनोद, अमनदीप खरे, अभिषेक रमन, ईशान किशन, (विकेटकीपर), शहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, संदीप वारियर, सिद्धार्थ कौल, भार्गव मेराई.

भारत (बी)
पार्थिव पटेल (कप्तान ) विकेटकीपर, प्रियांक पांचाल, यशस्वी जयसवाल, बाबा अपराजित, केदार जाधव, ऋतुराज गायकवाड, शाहबाज नदीम, अनुकूल राय, के गौतम, विजय शंकर, मोहम्मद सिराज, रस कलारिया, ऐरा पृथ्वीराज, नितीश राणा.

भारत (सी)
शुभ्मन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, सूर्यकुमार यादव, प्रियम गर्ग, दिनेश कार्तिक( विकेटकीपर) अक्षर पटेल, मयंक मारकंडे, जलज सक्सेना, अवेश खान, धवल कुलकर्णी, ईशान पोरेल, डी जी पठानिया, विराट सिंह.

ABOUT THE AUTHOR

...view details