जानकारी देते संवाददाता उपेंद्र रांची: वेतनमान की मांग को लेकर झामुमो कार्यालय घेरने निकले टेट पास सहायक शिक्षकों को झामुमो कार्यालय के पास पुलिस ने रोक दिया. जहां शिक्षक लगातार सरकार विरोधी नारेबाजी करते रहे. उनका कहना है कि टेट पास सहायक शिक्षक उन सभी मानकों को पूरा करते हैं जिसके तरह उन्हें सरकारी शिक्षक बनाना चाहिए. इसके बाद भी सरकार उनकी मांगों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर रही है. ऐसे में वे झामुमो कार्यालय का घेराव करने पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें:छोटी दिवाली के दिन टेट पास पारा शिक्षक करेंगे झामुमो के केंद्रीय कार्यालय का घेराव! जानिए, क्या है वजह?
झामुमो कार्यालय का घेराव करने पहुंचे शिक्षकों को पहले की सुरक्षाबलों ने रोक दिया. जिसके बाद उनका एक प्रतिनिधि मंडल झामुमो नेताओं से बात करने के लिए कार्यालय के अंदर गया है. माना जा रहा है कि झामुमो नेता टेट पास पारा शिक्षकों को आश्वासन दे सकते हैं. प्रदर्शनकारी शिक्षकों का कार्यक्रम दीपावली के दिन भी राजभवन का घेराव करना है.
झारखंड में टेट पास 14 हजार 42 सहायक शिक्षकों के संगठन का आरोप है कि राज्य सरकार ने टेट पास सहायक शिक्षकों को सहायक अध्यापक का दर्जा तो दिया, लेकिन उन्हें वेतनमान नहीं दिया है. जबकि टेट पास पारा शिक्षक, सहायक शिक्षक बनने के सभी आहर्ता को पूरा करते हैं. ऐसे में वे लगातार आंदोलन कर रहे हैं ताकि सरकार उनकी बात मानने को विवश हो जाए.