रांचीः झारखंड में लोकतंत्र के महापर्व का शंखनाद हो गया है. ऐसे में राजधानी रांची के विभिन्न क्षेत्रों और शहर के सड़कों में ऐसा लगा रहा है, जैसे किसी शादी के बारात या फिर मूर्ति विसर्जन में जा रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल यह उत्साह लोकतंत्र के महापर्व का है. विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों नॉमिनेशन पर्चा भरने के लिए शोभा यात्रा निकाल रही हैं.
जनता को प्रभावित करने का प्रयास
शोभायात्रा के जरिए विभिन्न राजनीतिक दल अपने शक्ति का प्रदर्शन कर रही हैं. चुनावी मैदान में उतरने से पहले ही नेता भीड़ इकट्ठा कर नामांकन के लिए पहुंच रहे हैं. भीड़ के जरीए दूसरे को भी प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है. यही वजह है कि विभिन्न राजनीतिक पार्टियां दल-बल और अलग अंदाज के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंच रहे हैं. क्षेत्रीय की पार्टियों से लेकर राष्ट्रीय पार्टियां भी अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंच रहे हैं और अपना नामांकन पर्चा भर रहे हैं.