रांचीःपूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार और 18 मार्च को 5 दिवसीय विधानसभा घेराव के चौथे दिन एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के राज्य इकाई के नेतृत्व में विधानसभा घेराव किया गया. इस दौरान धरने पर बैठे पारा शिक्षकों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढें-रांची में हैवानियतः 42 दिन की मासूम को जिंदा जलाया, तड़प-तड़प कर हुई मौत
घेराव के चौथे दिन पलामू, धनबाद, कोडरमा और सरायकेला खरसावां जिले के लगभग 10 हजार पारा शिक्षकों ने हुंकार भरी और हेमंत सरकार को चुनावी वायदा एक बार फिर याद दिलाया. पारा शिक्षकों ने वर्तमान सरकार के असंवेदनशीलता पर नाराजगी व्यक्त की. पारा शिक्षकों ने सवाल किया कि आखिर 3 महीने में राज्य के 65 हजार पारा शिक्षकों के स्थायीकरण वेतनमान देने का वादा करनेवाली हेमंत सरकार कब अपना वादा पूरा करेगी ?
पारा शिक्षक अब अपना धैर्य खो रहे हैं और उग्र आंदोलन की ओर बढ़ रहे हैं
पारा शिक्षकों ने कहा कि अगर 19 मार्च तक उनकी समस्याओं (मांगपत्र संलग्न) का निदान नहीं हुआ, तो सत्तापक्ष के सभी विधायक/मंत्री का क्षेत्र में व्यापक विरोध करेंगे और काला झंडा दिखाएंगे. इसकी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी. पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने पारा शिक्षकों के घेराव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा 'सरकार पारा शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है. पारा शिक्षक खांटी झारखंडी हैं, अविलंब इनकी समस्याओं का निदान हो. आजसू पार्टी सड़क से सदन तक पारा शिक्षकों के लिए लड़ाई लड़ेगी'.
चौथे दिन इन पारा शिक्षकों के नेतृत्व में हुआ आंदोलन
पलामू से मनोज सिंह, मिथिलेश उपाध्याय, ऋषिकांत तिवारी, पूनम देवी, रेणु देवी, विजय बहादुर सिंह, उपेंद्र पाठक, दिलीप सिंह, कोडरमा से बीरेंद्र राय, रामु यादव, रमेश यादव, सुभाष सिंह, मनोज राणा, राजा बाबू, मनोज कुमार, सुभाष यादव, सुखदेव राणा, धनबाद से तुलसी महतो, प्रसन्न सिंह, साजिद शेख, इरफान जी, आजम जी, राजकिशोर महतो, रंजीत मंडल, सरायकेला खरसावां से सोनू सरदार, संजय मिश्रा, अतुल चंद्र महतो, लखनलाल महतो, कुणाल दास, प्रभा मंडल, उषा नायक, ज्योति प्रभा मंडल ने सभा को संबोधित किया. वहीं, धनबाद के आजम, पलामू की रेणु, कोडरमा के मनोज ने गीत के माध्यम से हेमंत सरकार से वादा पूरा करने की मांग की.
पारा शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
बता दें कि यह पारा शिक्षक एक लंबे अरसे से स्थायीकरण और वेतनमान की मांग को लेकर लगातार आंदोलित है. इसी कड़ी में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पारा शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया है. पांच दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक जिले से एक-एक दिन पारा शिक्षक पहुंच रहे हैं और अपनी मांगों से एक बार फिर राज्य सरकार को अवगत कराने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में चौथे दिन भी पारा शिक्षकों ने जमकर प्रदर्शन किया है.