झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नियुक्ति की मांग को लेकर JTET अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, राजभवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक निकाला कैंडल मार्च - रांची में जेटेट के नियुक्ति को लेकर प्रदर्शन

रांची में जेटेट पास किए अभ्यर्थियों ने अपने विभिन्न मांगों के साथ प्रदर्शन किया. पिछले 3 दिनों से राजभवन के समक्ष जेटेट पास अभ्यर्थियों की ओर से धरना दिया जा रहा है. बुधवार को अभ्यर्थियों ने राजभवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक कैंडल मार्च निकाला.

नियुक्ति की मांग को लेकर JTET अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, राजभवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक निकाला कैंडल मार्च
प्रदर्शन करते जेटेट अभ्यर्थी

By

Published : Feb 12, 2020, 11:46 PM IST

रांचीः शिक्षक नियुक्ति में राज्य के टेट पास अभ्यर्थियों को प्राथमिकता मिले, साथ ही जल्द से जल्द उनकी नियुक्ति किया जाए. ऐसे ही मांगों को लेकर पिछले 3 दिनों से राजभवन के समक्ष जेटेट पास अभ्यर्थियों की ओर से धरना दिया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- JVM के BJP में विलय का कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक, 20 हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा

लंबे समय से है मांग

इसी कड़ी में बुधवार को जेटेट पास अभ्यर्थियों ने राजभवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान एक बार फिर अपनी मांगों को दोहराते हुए जेटेट सफल अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार से जल्द से जल्द उन्हें शिक्षक नियुक्ति में प्राथमिकता देते हुए बहाल करने की मांग की. गौरतलब है कि अरसे से झारखंड के जेटेट सफल अभ्यर्थियों की ओर से शिक्षक नियुक्ति में प्राथमिकता देने के साथ ही जल्द से जल्द बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है.

अभ्यर्थियों ने अपने इस आंदोलन को तेज करते हुए राजभवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान भी शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारे लगाते हुए राज्य सरकार से शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत बहाल करने की मांग की गई. मौके पर सैकड़ों की संख्या में जेटेट सफल अभ्यर्थी इस कैंडल मार्च में शामिल हुए और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details