रांचीः अडानी समूह को शेल कंपनियों से मिले 20 हजार करोड़ रुपए का हिसाब देने, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर राहुल गांधी के उठाये सवाल के जवाब की मांग कर रही कांग्रेस ने बुधवार को देशभर में सत्याग्रह उपवास रखा.झारखंड में यह कार्यक्रम दो-दो जगहों पर आयोजित हुआ. बापू वाटिका के समक्ष जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में उपवास किया गया. वहीं डोरंडा स्थित बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर प्रतिमा स्थल के पास कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व की खिलाफत कर रहे निलंबित नेता आलोक दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, राजेश गुप्ता छोटू, रमेश उरांव के नेतृत्व में उपवास, प्रदर्शन एवम संकल्प सभा का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ेंःJharkhand Congress Politics: बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना चाहती है बीजेपी, एक दिवसीय सत्याग्रह उपवास में कांग्रेस ने किया हमला
इस मौके पर आलोक दुबे ने कहा कि अडानी समूह पर प्रधानमंत्री द्वारा भ्रष्टाचार में मदद करने का जो आरोप राहुल गांधी ने लगाया है उसकी जेपीसी से जांच कराई जानी चाहिए. आलोक दुबे ने कहा कि अडानी पर विदेश के 38 कंपनियों से व्यापारिक संबंध होने के आरोप, अडानी के जरिए रक्षा क्षेत्र में फर्जी कंपनी की घूसपैठ, नियम बदलकर अडानी को फायदा पहुंचाने की जांच होनी चाहिये, क्योंकि ये सवाल राहुल गांधी के सवाल नहीं बल्कि देश के सवाल हैं.
लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि जब राहुल गांधी, सच की आवाज बन गए तो पहले उन्हें लोकसभा में बोलने नहीं दिया गया. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने एवं उनकी आवाज को दबाने तथा घर से बेदखल किए जाने को लेकर षड्यंत्र रचा गया. ऐसे में लोकतंत्र में असली मालिक यानि जनता जनार्दन के पास हम जा रहे हैं.
पूर्व प्रदेश महासचिव राजेश गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत डोरंडा स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा का संकल्प हम लोगों ने लिया है तथा उपवास एवं प्रदर्शन किया है. प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू, रमेश उरांव, अभिषेक साहू, कुमुद रंजन, रंजीत महतो, लालजी प्रसाद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी महिला पुरुषों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी की सच्चाई और न्याय की लड़ाई में सच्चा सत्याग्रही बनकर साथ निभाने का संकल्प दोहराया.
संकल्प सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्यता, सदन के अंदर उन्हें बोलने की इजाजत नहीं मिलना और घर से बेदखल करना इसका सबूत है कि हमारा लोकतंत्र खतरे में है. राहुल गांधी लगातार विभिन्न मंचों पर मोदी-अडानी के संबंधों पर सवाल उठा रहे हैं तो मोदी को अपनी कुर्सी खतरे में दिख रही है. यही वजह है कि राहुल गांधी के सवालों का जवाब देने, आरोपों की जांच कराने की जगह विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा हमारे पास सत्य की ताकत है. सत्याग्रह का संकल्प है. भाजपा की लूट को बेनकाब करने के लिए लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने के लिए आज बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष उपस्थित होकर भारत सरकार और प्रधानमंत्री के लोकतंत्र विरोधी कृतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस सभा में आम लोगों की भागीदारी के माध्यम से जनता के बीच राहुल गांधी के संदेश को पहुंचा रहे हैं. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं, क्योंकि यह देश तानाशाह को बर्दाश्त नहीं कर सकता है.
कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर संकल्प सभा के माध्यम से हम भाजपा और केंद्र सरकार को आगाह कर रहे हैं कि हम लोग डरने वाले नहीं हैं. भाजपा के अलोकतांत्रिक कार्यों से ईडी, इनकम टैक्स का भय दिखाकर हमें डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम डरने वाले नेता नहीं हैं क्योंकि हमारे नेता राहुल गांधी कहते हैं डरो मत. उन्होंने कहा कि झारखंड में केंद्रीय एजेंसिया अपने ताकत का दुरुपयोग कर रही है.
कांग्रेस नेता रमेश उरांव ने कहा कि राहुल गांधी की आवाज को दबाने की हर संभव कोशिश आज भाजपा की ओर से की जा रही है. विचारों की अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार हो रहे हैं. न्यायालय के द्वारा 30 दिनों का समय देने के बाद भी प्रधानमंत्री के इशारे पर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करवाई गयी और आज भी सभी संवैधानिक संस्थाओं को उनके पीछे लगा दिया गया है. रमेश उरांव ने कहा कि देश की जनता का मिजाज एवं वातावरण भाजपा के खिलाफ बनता जा रहा है और कर्नाटक कर्नाटक चुनाव के परिणाम में भाजपा का पतन होना तय है.