रांची:सातवीं से लेकर दसवीं जेपीएससी पीटी रिजल्ट (JPSC PT RESULT) में गड़बड़ी का मामला तूल पकड़ने लगा है. इसके खिलाफ अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं. इधर मंगलवार को अभ्यर्थी जेपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए. हालांकि वे सफल नहीं हुए. पुलिस प्रशासन ने जेपीएससी अभ्यर्थियों को वहां से खदेड़ दिया. इस दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच नोकझोंक भी हुई.
ये भी पढ़ें-JPSC परीक्षा घोटाला: गैरहाजिर अभ्यर्थी भी हो गए JPSC PT पास!, खफा छात्र-छात्रा सड़क पर उतरे
बता दें कि छठीं जेपीएससी परीक्षा रद्द करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि पिछले दिनों जारी किए गए JPSC PT RESULT में युवाओं को भड़का दिया है. सितंबर में हुई सातवीं से दसवी JPSC PT पर अभ्यर्थी लगातार सवाल उठा रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि JPSC EXAM 2021 में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय साहिबगंज, लोहरदगा में मनोहरलाल इंटर कॉलेज और लातेहार के एक केंद्र में परीक्षा देने वाले सीरियल नंबर वाले कई अभ्यर्थी पास हो गए हैं. कुछ अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि हमारे केंद्र पर परीक्षा में अनुपस्थित कई लड़के-लड़कियां भी पास हो गए हैं.
दिव्यांगों का रिजल्ट में नहीं नामः अभ्यर्थी
इसके खिलाफ तमाम अभ्यर्थी जेपीएससी पीटी रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि रिजल्ट में दिव्यांगों के आरक्षण का भी पालन नहीं किया गया है. इस रिजल्ट में एक भी दिव्यांग नहीं है. विद्यार्थियों का कहना है कि हार्ड समझे जाने वाले पेपर के बाद भी हाई कटऑफ गड़बड़ी की आशंका को बल दे रही है. अभ्यर्थियों का कहना है कि जेपीएससी शुरू से ही विवादों में रही है. लेकिन इस बार तो पूरे परीक्षा सेंटर में ही गड़बड़ी की गई है .
जेपीएससी कार्यालय के पास असंतुष्ट अभ्यर्थियों का प्रदर्शन घेराव करने से पुलिस ने रोका, छात्र बोले- उनकी आवाज दबाने की कोशिश इसके खिलाफ जेपीएससी के अभ्यर्थियों की ओर से जेपीएससी कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया था.इसी निर्णय के तहत जेपीएससी कार्यालय के समक्ष अभ्यर्थी मंगलवार को जुटने लगे. हालांकि इससे पहले ही पुलिस प्रशासन जेपीएससी कार्यालय के समक्ष मुस्तैद हो गया और अभ्यर्थियों को बिना परमिशन के जेपीएससी कार्यालय के समक्ष आंदोलन करने से रोक दिया. इसके बाद पुलिस ने बलपूर्वक आंदोलनरत अभ्यर्थियों को JPSC कार्यालय के समीप से हटा दिया. इस मौके पर आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने कहा कि अभ्यर्थियों के साथ पुलिस प्रशासन सख्ती कर रहा है और लोकतांत्रिक तरीके से किए जा रहे आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रहा है. राज्य सरकार इस ओर ध्यान दें नहीं तो यह आग पूरे राज्य में फैलेगी.
ये भी पढ़ें-स्थापना दिवस के दिन जेपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन, सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा रद्द करने की मांग
उच्च स्तरीय जांच की मांग
इस दौरान सरकार से मांग की गई कि हाई कोर्ट के न्यायाधीश के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाकर पीटी रिजल्ट की जांच की जाए. एक ही परीक्षा सेंटर से लगातार क्रमवार पास करने वाले अभ्यर्थियों की सीडीआर की जांच की जाए. बाद में अभ्यर्थी एक बार फिर रांची के मोराबादी मैदान में जुटे और क्रमवार आंदोलन की बात कही गई.