झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'रोजगार साल' में बेरोजगार शिक्षक नियुक्ति अभ्यर्थियों का आंदोलन, शिक्षा मंत्री के आवास पर धरना - Education news

2016 में हाई स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया शुरू हुई थी. कई विषयों में विभिन्न जिलों में शिक्षकों की नियुक्ति भी हो चुकी है. लेकिन कुछ विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति अब तक अधर में लटका हुआ है. नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री आवास के सामने धरना दिया.

candidates of teachers appointment
शिक्षा मंत्री के आवास के पर धरना

By

Published : Aug 23, 2021, 2:53 PM IST

रांची: 2016 में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने एक बार फिर आंदोलन को तेज किया है. इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री के आवास के समक्ष सफल अभ्यर्थियों ने जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के साथ-साथ शिक्षा मंत्री से भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई.
ये भी पढ़ें-हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति मामलाः अभ्यर्थियों ने मंत्री आवास के पास किया प्रदर्शन


इन दिनों रोजगार के सवाल पर राज्य सरकार पूरी तरह घिरी हुई है. पारा शिक्षकों की समस्याओं को अब तक दूर नहीं किया जा सका है. वहीं शिक्षक नियुक्ति को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है. जेटेट सफल अभ्यर्थियों का आंदोलन भी जारी है. जेएसएससी में लंबित नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर लगातार सरकार से मांग की जा रही है. लेकिन अब तक ऐसे हजारों अभ्यर्थी हैं जो आंदोलन की राह पर हैं. इसी कड़ी में वर्ष 2016 में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल और सफल अभ्यर्थी सोमवार को शिक्षा मंत्री के आवास के समक्ष धरना पर बैठ गए. जहां घंटों प्रदर्शन का दौर चला और सरकार से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की.

देखें पूरी खबर
जारी रहेगा आंदोलन

मौके पर शिक्षकों का कहना है कि नियुक्ति प्रक्रिया में उन्हें शामिल करने की मांग को लेकर वे लगातार आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन अब तक उनकी ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भरोसा है और उनसे वह लगातार नियुक्ति की गुहार लगा रहे हैं. शिक्षकों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी नियुक्ति प्रक्रिया में विभागीय स्तर पर अड़चन लगाया गया है. इस और जल्द से जल्द मुख्यमंत्री ध्यान दें. नहीं तो अभ्यर्थियों की स्थिति दिन-ब-दिन खराब हो रही है. आश्वासन के सिवा नियुक्ति की आस लिए आंदोलित अभ्यर्थियों को अब तक कुछ भी नहीं मिला है और अब जब तक नियुक्ति को लेकर कुछ उचित कार्रवाई नहीं हो जाती है तब तक शिक्षक इस आंदोलन में डटे रहेंगे.

शिक्षा मंत्री के पास अभ्यर्थियों का प्रतिनिधि
लंबित है मामला

2016 में हाई स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया शुरू हुई थी. कई विषयों में विभिन्न जिलों में शिक्षकों की नियुक्ति भी हो चुकी है. लेकिन कुछ विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति अब तक अधर में लटका हुआ है. जबकि ऐसे अभ्यर्थी इस नियुक्ति प्रक्रिया में कई चरण के परीक्षाएं भी दे चुके हैं. उनके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन भी हो चुका है. इसके बावजूद इनकी नियुक्तियां लटकी हुई है और इसी नियुक्ति प्रक्रिया को शुरू करने के लिए ही शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री के आवास के समक्ष सोमवार को धरना पर बैठ गए.

शिक्षा मंत्री के आवास पर धरना
शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन

हालांकि मौके पर ही शिक्षा मंत्री ने आंदोलनरत अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों को अंदर बुलाकर बातचीत की है और उनसे जुड़ी फाइल के संबंध में निदेशक से बातचीत कर मामले की गंभीरता से अवगत कराया है. मौके पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि मामला विधि विभाग के पास है. जल्द ही यह मामला सुलझा लिया जाएगा और उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा. उसके बाद ही शिक्षा मंत्री के आवास के समक्ष धरना समाप्त हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details