रांची:किसानों के आंदोलन के एक वर्ष पूरे (1 year of farmers movement) होने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से राजभवन के समक्ष शुक्रवार को धरना दिया (Demonstration in front of Raj Bhavan in Ranchi ) गया. इसके साथ ही किसानों ने आंदोलन में मरे किसानों के परिवार के लिए मुआवजा और एमएसपी लागू करने की मांग उठाई.
ये भी पढ़ें- शराब के नशे में धुत युवक गर्लफ्रेंड को दिखा रहा था स्पीड, कार से चार को कुचला, एक की मौत
एमएसपी पर कानून की मांग
इसमें सीपीआई के राज्यसचिव सह पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता ने कहा कि सरकार भले ने 3 कृषि कानून को वापस कर ली हो लेकिन जब तक संसद से इस कानून को निरस्त करने का प्रस्ताव नहीं लाती और एमएसपी को लेकर कानून नहीं बनाती तब तक किसान आंदोलन करते रहेंगे. सरकार ने लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए यह ऐलान किया है. इस किसान आंदोलन में 700 से अधिक लोग मरे हैं और देश के प्रधानमंत्री माफी मांगने का काम कर रहे हैं. इन्हीं सब मांगों को लेकर पूरे देश में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
किसान आंदोलन के एक वर्ष पूरे
किसान आंदोलन के 1 वर्ष पूरे होने पर (one year of farmers movement) रांची राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के महासचिव डॉ. विक्रम में सिंह ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेना लोकतंत्र की मजबूती का परिचायक है.