झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः हटिया डैम के सीमांकन की प्रक्रिया शुरू, ग्रामीणों को 15 दिन का अल्टीमेटम - रांची न्यूज

झारखंड उच्च न्यायालय के आदेशों को लेकर जल संचयन, जलाशयों के संरक्षण और हटिया डैम से अतिक्रमण हटाने को लेकर सीमांकन का काम शुरू हो गया है. साथ ही स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.

demarcation process of hatia dam started in ranchi
रांची हटिया डैम के सीमांकन की प्रक्रिया शुरू

By

Published : Jun 13, 2021, 10:39 AM IST

Updated : Jun 13, 2021, 12:04 PM IST

रांची: झारखंड उच्च न्यायालय के आदेशों के आलोक और उपायुक्त के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई शुरू हो गई है. इसके तहत जल संचयन, जलाशयों के संरक्षण और हटिया डैम से अतिक्रमण हटाने को लेकर सीमांकन का काम शुरू हो गया है. साथ ही स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. मौके पर अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक और आधा दर्जन अमीन मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- रांची मेयर ने लिया स्वच्छता का जायजाः कहा- नगर आयुक्त के भरोसे शहर की समस्या का समाधान नहीं हो सकता: मेयर आशा लकड़ा

सीमांकन की प्रक्रिया शुरू

पिछले कई वर्षों से सैकड़ों परिवार डैम की जमीन पर घर बना कर अवैध रूप से रह रहे हैं. जिसको लेकर मामला झारखंड हाई कोर्ट में चल रहा था. पिछले दिनों झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीओ के नेतृत्व में लगभग आधा दर्जन सरकारी अमीन के साथ सीमांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है.

देखें पूरी खबर

लोगों को दिया गया 15 दिन का अल्टीमेटम

डैम का जलस्तर गर्मी के दिनों में प्रत्येक वर्ष घटता जा रहा है. जिसको लेकर हाई कोर्ट में मामला चल रहा था. अवैध रूप से डैम की जमीन पर रह रहे लोगों को पहले नोटिस दिया गया. फिर सभी लोगों को चिन्हित कर वहां से खाली करने का भी आदेश दे दिया गया है. अब लोगों को सख्त निर्देश दिया गया है कि 15 दिनों के अंदर डैम के जमीन को खाली कर कहीं दूसरी जगह चले जाएं.

Last Updated : Jun 13, 2021, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details