रांचीःमहामारी की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर रांची जिला बार एसोसिएशन वकीलों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. इस संबंध में प्रशासनिक संयुक्त सचिव पवन रंजन खत्री ने एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव को पत्र लिखकर महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उचित कदम उठाने की मांग की है.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में वज्रपात से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, छत का प्लास्टर कराते वक्त हुआ हादसा
उन्होंने कहा है कि अधिवक्ताओं एवं उनके परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए न्यायालय के सभी कार्य को पूर्ण रूप से चाहे वह वर्चुअल हो या फिजिकल बंद रखना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी दूसरी लहर बहुत तेजी से बढ़ रही है और इसके संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए पूर्ण रूप से न्यायालय को कम से कम 25 मई तक बंद रखना चाहिए, ताकि महामारी के चैन को तोड़ा जा सके.