रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार को सदन की कार्यवाही ध्यानाकर्षण के साथ शुरू हुई. अन्य दिनों की अपेक्षा करीब एक घंटे पहले शुरू हुई सदन की कार्यवाही के दौरान सदन में एचईसी विस्थापितों की समस्या को उठाते हुए अपनी ही सरकार पर कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की जमकर बरसे.
यह भी पढ़ेंःसदन में प्रवेश करते समय कोविड-19 के प्रकोप को लेकर कई जनप्रतिनिधि दिखे बेपरवाह, कई दिखे सजग
बंधु तिर्की ने एचईसी द्वारा रैयतों से ली गई जमीन को बेचे जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस जमीन को रैयतों से सरकार ने अधिगृहित कर एच ईसी को दी उस जमीन को एचईसी मालिक बनकर बेच रहा है.
एचईसी विस्थापितों को मुआवजा एवं अन्य सुविधाएं मिलने की बात तो दूर उन्हें सरकार द्वारा कोई सुविधा तक नहीं दी गई है. ऐसे में अब विस्थापित आंदोलन के मूड में हैं.
सरकार को चाहिए कि अब तक कोई सरकार ने सुध नहीं ली है. यह सरकार एचईसी पर अंकुश लगाते हुए विस्थापितों को उनका हक दे.
विधानसभा में राजमहल पहाड़ी को बचाने की मांग भाजपा विधायक अनंत कुमार ओझा ने की. सदन के पटल पर ध्यानाकर्षण के जरिए अनंत कुमार ओझा ने राजमहल पहाड़ी के महत्व की चर्चा करते हुए सरकार से इस ऐतिहासिक और भौगोलिक रुप से महत्वपूर्ण स्थल को बचाने का आग्रह किया.
राजमहल पहाड़ी को विकसित करने का आग्रह करते हुए कहा कि यह एतिहासिक स्थल ना केवल एक बड़ा पर्यटन स्थल बन सकता है बल्कि इस क्षेत्र में इसके माध्यम से आर्थिक गतिविधि भी काफी बढ़ेगी.