रांची: झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची बिजली वितरण एरिया बोर्ड की ओर ध्यान केंद्रीत कराया है. पक्ष के माध्यम से ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष ने कहा है कि बिजली वितरण के महाप्रबंधक और मुख्य अभियंता ने नियम के अनदेखी करते हुए अपने संबंधियों को लाभ पहुंचाया है.
बिजली वितरण के महाप्रबंधक, मुख्य अभियंता ने आदेश के बाद भी पिछली सरकार में टेंडर निकाले गए, जिसे निकले एक साल बीत गया है, उसे एनआईटी के सारे नियम को ताक पर रखकर एक सप्ताह पहले अपने संबंधी को लाभ पहुंचाने के लिए उन्हें विभाग की ओर से दे दिया गया है. झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार गठन के बाद सभी विभागों को आदेश दिया गया था कि पिछली सरकार में जो भी टेंडर निकाले गए हैं, उसे तत्काल रद्द किया जाए. लगभग सारे विभागों ने पुराने टेंडर को रद्द कर दिया, लेकिन बिजली वितरण रांची के महाप्रबंधक कार्यालय से निकाला गया टेंडर रद्द नहीं किया गया और विभाग के महाप्रबंधक अपने चहेते एजेंसी जेएमडी को टेंडर दे दिया. जिस फर्म के प्रबंधक के साथ महाप्रबंधक के संबंधी काम कर रहे हैं, वह फर्म पूर्व में किसी और नाम से झारखंड में काम कर रहा था जो वर्तमान में ब्लैक लिस्टेड भी है.