झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः 48 घंटे में नगर निगम की बैठक बुलाने की मांग, मेयर को सौंपा गया ज्ञापन - रांची नगर निगम

रांची नगर निगम में पिछले 5 महीने से परिषद की बैठक नहीं हुई है, जिससे पार्षदों में खासा आक्रोश है. इसे लेकर पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने 48 घंटे में बैठक बुलाने के लिए मेयर आशा लकड़ा को ज्ञापन सौंपा है

48 घंटे के अंदर रांची नगर निगम परिषद की बैठक बुलाने की मांग
Demand to call Ranchi Municipal Corporation Council meeting within 48 hours

By

Published : Oct 20, 2020, 1:19 AM IST

रांची: नगर निगम में पिछले 5 महीने से परिषद की बैठक नहीं हुई है, जिससे पार्षदों में खासा आक्रोश है. इसे लेकर एक तरफ जहां मेयर लगातार नगर आयुक्त से नगर परिषद की बैठक के लिए पत्राचार कर रहीं हैं, तो वहीं वार्ड पार्षद भी चाहते हैं कि जल्द निगम परिषद की बैठक हो, ताकि लंबित कार्यों के लिए योजना स्वीकृत हो और जनता को उसका लाभ मिल सके.

48 घंटे में बैठक बुलाने की अपील

वार्ड 26 के पार्षद अरुण कुमार झा के नेतृत्व में पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के धाराओं का उपयोग करते हुए 48 घंटे में रांची नगर निगम परिषद की बैठक बुलाने के लिए मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और नगर आयुक्त मुकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा है, ताकि आने वाले त्योहारों को देखते हुए सफाई व्यवस्था पर चर्चा हो सके और समस्याओं का समाधान हो सके.

ये भी पढ़ें-धनबाद में डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- अपराधियों को जल्द मिटाया जाएगा

कोविड-19 काल में नगर निगम परिषद की बैठक न होने की वजह से कई योजनाएं अधर में लटकी हुईं हैं, साथ ही जनप्रतिनिधि होने के नाते वार्ड पार्षदों से लगातार उनके क्षेत्र की जनता सवाल कर रही है. ऐसे में दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व में आम जनता को उनके वार्ड में सभी सुविधाएं मुहैया हो सके. इसे ध्यान में रखते हुए वार्ड पार्षदों ने नगर निगम परिषद की बैठक बुलाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details