रांची: नगर निगम में पिछले 5 महीने से परिषद की बैठक नहीं हुई है, जिससे पार्षदों में खासा आक्रोश है. इसे लेकर एक तरफ जहां मेयर लगातार नगर आयुक्त से नगर परिषद की बैठक के लिए पत्राचार कर रहीं हैं, तो वहीं वार्ड पार्षद भी चाहते हैं कि जल्द निगम परिषद की बैठक हो, ताकि लंबित कार्यों के लिए योजना स्वीकृत हो और जनता को उसका लाभ मिल सके.
48 घंटे में बैठक बुलाने की अपील
वार्ड 26 के पार्षद अरुण कुमार झा के नेतृत्व में पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के धाराओं का उपयोग करते हुए 48 घंटे में रांची नगर निगम परिषद की बैठक बुलाने के लिए मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और नगर आयुक्त मुकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा है, ताकि आने वाले त्योहारों को देखते हुए सफाई व्यवस्था पर चर्चा हो सके और समस्याओं का समाधान हो सके.