रांची: झारखंड हाई कोर्ट के नए परिसर में वकीलों के लिए पर्याप्त स्थान देने की वकीलों ने मांग की है. इसके लिए झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने कोर्ट में शपथपत्र के माध्यम से अपना जवाब दाखिल किया है. एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि राज्य सरकार और हाई कोर्ट बिल्डिंग कमिटी ने वकीलों की ओर से जो मुद्दे उठाए गए थे उस पर बात नहीं की है और किसी ने संपर्क भी नहीं किया.
झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन में वकीलों के लिए जगह की मांग, एसोसिएशन ने किया जवाब दाखिल
झारखंड के नए हाई कोर्ट भवन में वकीलों के लिए पर्याप्त जगह है. इसके तहत एडवोकेट एसोसिएशन ने जगह की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री की हालत में सुधार, सामान्य रूप से कर रहे श्वसन, जल्द घर लौटने की संभावना
पांच हजार से अधिक वकील
एसोसिएशन ने कहा है कि झारखंड हाई कोर्ट में 5 हजार से अधिक वकील हैं. नए हाई कोर्ट भवन में वकीलों के लिए जो स्थान दिया गया है वह पर्याप्त नहीं है. नए हाई कोर्ट परिसर में वकीलों के लिए सिर्फ 504 चैंबर ही बनाए गए हैं, जबकि चैंबर के लिए 1600 से अधिक आवेदन आए हैं. झारखंड हाई कोर्ट के नए परिसर के लिए 165 एकड़ जमीन दी गयी है. लेकिन वकीलों हित के लिए 1% जमीन का प्रावधान नहीं किया गया है.