रांची:अखिल झारखंड छात्र संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश सचिव सह राष्ट्रीय खिलाड़ी ज्योत्सना केरकेट्टा के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय में बीपीएड एवं एमपीएड की पढ़ाई शुरू कराने की मांग की है. इसको लेकर आजसू प्रतिनिधिमंडल ने रांची विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार से मुलाकात की. खिलाड़ियों सहित खेल के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए बीपीएड एवं एमपीएड की पढ़ाई आगामी सत्र से प्रारंभ करने के लिए मांगपत्र सौंपा है.
ये भी पढ़ें-एक लाख तक के ऋण माफी में नहीं होगी कोई दिक्कत, किसानों के चेहरे पर आएगी मुस्कान: कांग्रेस
निजी संस्थानों के कोर्स महंगे
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी सह आजसू की प्रदेश सचिव ज्योत्सना केरकेट्टा ने कहा कि वर्तमान में झारखंड के अंदर मुश्किल से 1-2 निजी संस्थान ही इस बीपीएड और एमपीएड कोर्स की पढ़ाई करवा रहे हैं. लेकिन उन निजी संस्थानों के कोर्स के लिए शुल्क काफी अधिक है. इसके कारण खिलाड़ी और खेल के क्षेत्र में करियर की संभावनाएं तलाशने के इच्छुक युवाओं को दिक्कत होती है.
खिलाड़ियों को मिलेगा रोजगार का अवसर
आजसू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष नीतीश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय का खेल के क्षेत्र में सुनहरा इतिहास रहा हैं. रांची विश्वविद्यालय का कार्यक्षेत्र मूलतः जनजाति बहुल है. यहां खिलाड़ी भी बहुआयत संख्या में हैं. खिलाड़ियों के लिए करियर बनाने के कोर्स प्रारम्भ होने से हम अपने खिलाड़ियों के पलायन को रोक उनके लिए रोजगार के अवसर तैयार कर पाएंगे.
कुलपति ने दिया आश्वासन
आजसू के मांगपत्र पर कुलपति ने कहा कि यह छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों के हित के लिए बहुत सराहनीय प्रयास है. आजसू की ओर से इस मुद्दे को जल्द ही एकेडमी काउंसिल की बैठक में रखकर, कोर्स की जानकारी और इसमें लगने वाले अपने रिसोर्सेज को देखते हुए, आने वाले सेशन 2021 में शुरुआत कराने की पूरी कोशिश करूंगी. जिससे छात्र-छात्राओं को लाभ मिल सकें.