झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JMM ने की शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण की मांग, कहा- जुटेगी लोगों की भारी भीड़ - undefined

झारखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को मोरहाबादी मैदान में शपथ लेंगे. शपथ समारोह में काफी लोगों की आने की संभावनाएं है. जिसके देखते हुए जेएमएम ने प्रशासन से समारोह के लाइव प्रसारण की मांग की है.

Demand for live broadcast of Hemant swearing in ceremony
सुप्रियो भट्टाचार्य

By

Published : Dec 28, 2019, 5:22 PM IST

रांची:झारखंड महागठबंधन सरकार के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे. जिसको लेकर जेएमएम की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई है. वहीं, बाकी तैयारियों के लिए पार्टी ने प्रशासन को दिशा निर्देश दे दिया है.

जानकारी देते सुप्रियो भट्टाचार्य
वहीं, जेएमएम के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि शपथ ग्रहण के दिन मैदान में कार्यकर्ताओं और लोगों की भीड़ को देखते हुए लाइव प्रसारण किया जाए ताकि आवाजाही और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त ना हो. वहीं उन्होंने कहा कि लोगों की भीड़ को देखते हुए मोरहाबादी के साथ-साथ आसपास के मैदान में भी लोगों के रुकने की व्यापक व्यवस्था की जाए.

ये भी देखें-नहीं थामेंगे बीजेपी का दामन, हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल में नहीं होंगे शामिल: सरयू राय

वहीं, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज शाम तक रांची पहुंच जाएंगी. वहीं, वामदलों से अतुल कुमार अंजान, डी राजा और प्रकाश करात देश के कई वरिष्ठ नेता और वीवीआईपी गेस्ट के आने कि सूचना दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details