झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वीसी से मिले आदिवासी छात्र संगठन के सदस्य, छात्रवृत्ति राशि में बढ़ोतरी की मांग - आदिवासी छात्र संघ

राज्य के लगभग सभी विश्वविद्यालयों में सत्र 2019 के नामांकन में फीस बढ़ोतरी की गई है. जिसको लेकर आदिवासी छात्र संघ ने डीएसपीएमयू में आरक्षित वर्ग को आने वाले आर्थिक मदद की राशि में बढ़ोतरी की मांग की है. संगठन ने कहा कि सरकार छात्रवृत्ति की राशि में बढ़ोतरी करे नहीं तो हम आंदोलन करेंगे.

ज्ञापन सौंपते छात्र संगठन के सदस्य

By

Published : Aug 21, 2019, 7:56 PM IST

रांची: राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में सत्र 2019 के नामांकन में फीस बढ़ोतरी की गई है. इसी कड़ी में डीएसपीएमयू में भी नामांकन में फीस बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में आदिवासी छात्र संगठन ने छात्रवृत्ति में भी राशि की बढ़ोतरी की मांग की है. इसे लेकर विद्यार्थियों ने वीसी एसएन मुंडा को ज्ञापन सौंपा और कल्याण विभाग को इस संबंध में अवगत कराया है. गौरतलब है कि इस सत्र से राज्य के अधिकतर विश्वविद्यालयों में फीस बढ़ोतरी की गई है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में भी सत्र 2019 के नामांकन में सभी संकायों में फीस बढ़ोतरी हुई है. इसी वजह से आरक्षित वर्ग से आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को नामांकन लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

ऐसे बहुत से छात्र-छात्रा हैं जिनका नाम नामंकन लिस्ट में आने के बावजूद वह नामांकन लेने में असमर्थ है, क्योंकि फीस में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसे लेकर विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति की राशि में भी बढ़ोतरी की मांग को लेकर वीसी से मुलाकात की है और उन्हें ज्ञापन के माध्यम से कल्याण विभाग को इस संबंध में अवगत कराया गया है .

ये भी देखें- राष्ट्रीय फेलोशिप में आरयू के मात्र 7 विद्यार्थियों का चयन, राज्य के 27 विद्यार्थियों को मिला मौका


आदिवासी छात्र संघ ने कहा
आदिवासी छात्र संघ के विद्यार्थियों का कहना है कि हमारे बहुत से छात्र-छात्रा ऐसे हैं जो पैसे की कमी की वजह से नाम आने के बाद भी अपना नामांकन नहीं करा पाते हैं, ऐसे में नामांकन में फीस की बढ़ोतरी करना हमारे लिए बिल्कुल गलत है. संगठन ने कहा कि सरकार छात्रवृत्ति की राशि में बढ़ोतरी करे नहीं तो मजबूरन छात्र संगठनों को आंदोलन करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details