रांची: पिछले दिनों जगन्नाथपुर स्थित दिशा अस्पताल में जल ज्योति शर्मा नाम की महिला की हुई मौत को लेकर परिजनों की ओर से लापरवाही का आरोप लगाया गया था. महिला की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने मृतक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया था, जिसको लेकर परिजनों ने जगन्नाथपुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड के गठन की मांग की.
लापरवाही की वजह से मौत
मृतक महिला के पति रंजीत शर्मा ने बताया कि गर्भनिरोधक copper-t निकलवाने के लिए गुरुवार को वह अपनी पत्नी जल ज्योति शर्मा को भर्ती कराया था, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से गुरुवार को 1:30 बजे महिला की मौत हो गई. इसे लेकर जब परिजनों की ओर से नर्सिंग होम के प्रबंधक से पूछा गया तो वह जवाब देने से बचते नजर आए. मामले में परिजनों ने जगन्नाथपुर थाना पदाधिकारी से अनुरोध किया कि मृतक के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाए.