झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गैंगस्टर अमन साव के नाम पर 50 लाख की रंगदारी की मांग, दहशत में कारोबारी - Jharkhand news

गैंगस्टर अमन साव के नाम पर मंयक नाम के अपराधी ने कारोबारी विक्रम शर्मा से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है (Demand for extortion of 50 lakhs). यही नहीं पैसे नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी गई है. इसके बाद से ही कारोबारी दहशत में है.

Demand for extortion of 50 lakhs
Demand for extortion of 50 lakhs

By

Published : Oct 23, 2022, 5:53 PM IST

रांची:राजधानी के लोअर चुटिया में रहने वाले एक कारोबारी से अमन साव गिरोह के नाम पर 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है (Demand for extortion of 50 lakhs). रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी गई है. इसके बाद से ही कारोबारी विक्रम शर्मा दहशत में हैं.

ये भी पढ़ें:अमन साव गिरोह के 8 अपराधियों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव, कोयला क्षेत्र में रंगदारी रोकेगी एटीएस


क्या है पूरा मामला:राजधानी रांची में फिर एक कारोबारी से अमन साव गिरोह के नाम से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. मामले को लेकर कारोबारी विक्रम शर्मा ने रांची के नामकुम थाना में मामला दर्ज कराया है. नामकुम थाना क्षेत्र के लोअर चुटिया के रहने वाले व्यवसायी विक्रम शर्मा से फोन कर अमन साव गिरोह के नाम पर रंगदारी मांगी गई है. विक्रम शर्मा ने नामकुम थाना में दिए आवेदन में कहा कि किसी अज्ञात नंबर से 18 अक्टूबर को किसी ने फोन किया गया और फोन करने वाले ने कहा कि वह अमन साव गिरोह से मयंक सिंह बोल रहा है. उसने 50 लाख रुपयों की मांग की.

विक्रम शर्मा ने बताया कि दूसरे दिन 19 अक्टूबर को एक बार फिर फोन कर रंगदारी मांगी और कहा कि अगर 50 लाख नहीं दे सकोगे तो 20 लाख दे दो नहीं तो गोली मार देंगे. तब विक्रम ने कहा कि वे पैसे नहीं दे सकते हैं. तब फोन करने वाले ने अंजाम भुगतने को तैयार रहने की धमकी दी. इसके बाद उन्होंने नामकुम थाना में मामला दर्ज कराया है.

मामला संज्ञान में आने के बाद रांची पुलिस रंगदारी मांगने वाले तथाकथित मयंक सिंह नाम के व्यक्ति की तलाश में जुट गई है. टेक्निकल सेल के माध्यम से रंगदारी मांगने वाले की लोकेशन का पता किया जा रहा है. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि रंगदारी अमन गिरोह के द्वारा ही मांगी गई है या फिर किसी और गिरोह के द्वारा. अमन साव फिलहाल जेल में बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details