झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में वकीलों की हड़ताल जारी, हाई कोर्ट से हड़ताल समाप्त करवाने की मांग - jharkhand news

पलामू में वकीलों की हड़ताल चल रही है. मामले में पूर्व स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन पीसी त्रिपाठी ने झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से हड़ताल समाप्त करवाने की मांग की है.

पलामू में वकीलों की हड़ताल जारी
strike of lawyers in Daltanganj

By

Published : Mar 4, 2020, 12:35 PM IST

रांची: डाल्टेनगंज की निचली अदालत में जज और वकीलों के बीच मारपीट हुई थी, जिसके बाद से वकील हड़ताल पर हैं. जिसे समाप्त करने की मांग स्टेट बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन पीसी त्रिपाठी ने झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से की है.

पूर्व चेयरमैन पीसी त्रिपाठी का बयान

15 फरवरी को डाल्टेनगंज अदालत में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ जज की ओर से मारपीट और गाली गलौज हुई थी. मामले में झारखंड स्टेट बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन पीसी त्रिपाठी ने झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन से मांग की है कि वो इस मामले में हस्तक्षेप कर सुलह कराएं.

ये भी पढ़ें-प्रदीप यादव ने झारखंड बजट पर दी प्रतिक्रिया, कहा- समाज कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर फोकस

पीसी त्रिपाठी ने कहा कि आगामी होली को देखते हुए वहां की समस्याओं को दूर किया जाना चाहिए. होली एक सौहार्दपूर्ण त्यौहार होता है. इस त्यौहार में सभी को गिला शिकवा बुलाकर एक होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details