रांची: डाल्टेनगंज की निचली अदालत में जज और वकीलों के बीच मारपीट हुई थी, जिसके बाद से वकील हड़ताल पर हैं. जिसे समाप्त करने की मांग स्टेट बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन पीसी त्रिपाठी ने झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से की है.
15 फरवरी को डाल्टेनगंज अदालत में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ जज की ओर से मारपीट और गाली गलौज हुई थी. मामले में झारखंड स्टेट बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन पीसी त्रिपाठी ने झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन से मांग की है कि वो इस मामले में हस्तक्षेप कर सुलह कराएं.