रांची:पलामू में सोन और पंडा नदी की वजह से दर्जनों गांवों में कटाव हुआ है. किसानों की जमीन नदी में समा गई है. इसलिए प्रभावित गांव को बचाने के लिए तटबंध का निर्माण बेहद जरूरी है. ध्यानाकर्षण के दौरान भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने इस सवाल को उठाया.
ये भी पढ़ें-विधायकों को इज्जत नहीं देते हैं पदाधिकारी, सदन में गूंजा मामला, स्पीकर बोले- लिखेंगे पत्र
जवाब में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पंडा नदी से कटाव को रोकने के लिए शिवपुर गांव में तटबंध की योजना है. जहां तक अन्य गांवों की बात है तो यह क्षेत्रीय कटाव निरोधक समिति की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा. इस पर भानु प्रताप शाही ने कहा कि इसके लिए टाइम लाइन तय होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बेशक यह बड़ा प्रोजेक्ट होगा. संभव है कि राज्य सरकार पूरी न कर पाए. इसलिए इसमें केंद्र सरकार की भी मदद ली जा सकती है.
भानु प्रताप शाही ने कहा कि वह इस मामले को सदन में चार-पांच बार उठा चुके हैं. लेकिन इस पर ठोस जवाब नहीं मिलता है. अगर राज्य सरकार के बूते की बात नहीं है तो उसे केंद्र को प्रस्ताव भेजना चाहिए. इस पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य में 18 साल तक किसने राज किया है, यह भी देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल गलत है कि दोनों नदियों की वजह से किसानों की जमीन नदी में समा गई है. तब भानु प्रताप शाही ने समिति की रिपोर्ट के लिए टाइम लाइन तय करने की गुजारिश की, जिस पर सरकार की तरफ से कोई ठोस जवाब नहीं मिला.