रांची:पीएम मोदी के द्वारा ऑनलाइन हरी झंडी दिखाए जाने के बाद रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो गई है. 28 जून से वंदे भारत नियमित रुप से चलने लगेगी. रांची से पटना की दूरी महज 06 घंटे में पूरी करनेवाली इस ट्रेन की टाइमिंग को लेकर सवाल उठने लगे हैं. रेल यात्री संघ ने इसका विरोध करते हुए समय बदलने की मांग की है. रेल यात्री संघ के प्रेम कटरुका ने कहा है कि चूंकि पटना और रांची के बीच जनशताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस के समय में महज दो घंटे का अंतर है इस वजह से समय बदलने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि रेलवे को अभी अंदाजा नहीं है मगर जल्द ही इसका आभाष हो जायेगा. उन्होंने वंदे भारत ट्रेन के किराया पर भी एतराज जताया.
रांची-पटना वंदे भारत के समय में बदलाव की उठी मांग, रेल यात्री संघ की डिमांड पर रेलवे ने दी सफाई - रांची न्यूज
रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के समय को लेकर सवाल उठने लगे हैं. रेल यात्री संघ ने रेल मंत्रालय से इस ट्रेन का समय बदलने की अपील की है. इधर, रेलवे का मानना है कि काफी मंथन के बाद ट्रेन का समय निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें-Vande Bharat : पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन के 20 KM का किराया 690 रुपये, यात्री संघ नाराज
काफी मंथन के बाद ट्रेन का समय निर्धारित हुआ: वंदे भारत ट्रेन के समय को लेकर उठ रहे सवाल पर रेलवे ने सफाई देते हुए कहा है कि काफी मंथन के बाद समय निर्धारित किया गया है. रांची से पटना के बीच चार ट्रेन वर्तमान समय में चल रही है. वंदे भारत पांचवी ट्रेन है जो लोगों को सबसे कम समय में पहुंचाने का काम करेगी. अत्याधुनिक सुविधा से लैस यह ट्रेन आम यात्रियों की यात्रा सुगम बनायेगा.
रांची से पटना के बीच इस तरह होगा वंदे भारत का सफर:रांची से वंदे भारत एक्सप्रेस पटना के लिए सप्ताह में 6 दिन अपराहन 4:15 पर खुलेगी, जो मेसरा, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा और गया होते हुए पटना रात 10:05 पर पहुंचेगी. इसी तरह पटना से वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 7:00 बजे खुलेगी जो गया, कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना और मेसरा में रुकते हुए रांची दोपहर 1:00 बजे पहुंचेगी. प्रत्येक मंगलवार वंदे भारत तकनीकी कारणों से नहीं चलेगी. सेमी हाई स्पीड ट्रेन में ऑटोमेटिक दरबाजे बनाए गए हैं. इसके अलावा ट्रेन के एक्सक्यूटिव क्लास में रिवाल्विंग सीट के साथ-साथ ट्रेन का हर डब्बा वातानुकूलित बनाया गया है. यात्री सीट के नीचे मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था और इंटरनेट फैसिलिटी दी गई है. निशक्त और ब्लाइंड पैसेंजर के लिए ट्रेन के अंदर खास प्रबंध किए गए हैं, जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो. सीट नंबर में ब्रेल लेटर का उपयोग किया गया है.