रांची: झारखंड में लगातार दूसरे दारोगा की आत्महत्या का मामला काफी चर्चा में है. पलामू के दारोगा लालजी यादव की मौत का मामला अब झारखंड हाई कोर्ट पहुंच गया है. उसके परिजन इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बता रहे हैं. इसलिए इस प्रकरण की सीबीआई से जांच करवाने की मांग को लेकर लालजी यादव के भाई संजीव यादव ने याचिका दायर की है.
ये भी पढ़ें-Lalji Yadav Death Case: राज्यपाल से मिलीं केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, सीबीआई जांच की मांग
झारखंड हाई कोर्ट में क्रिमिनल रिट याचिका दायर की गई है. याचिका के माध्यम से अदालत को जानकारी दी है कि यह मामला काफी गंभीर है. जिन लोगों पर इस मामले में आरोप लग रहे हैं वह काफी प्रभावशाली व्यक्ति हैं. ऐसे में पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच की संभावना कम है. इसलिए पूरे प्रकरण की जांच झारखंड पुलिस से संभव नहीं है. निष्पक्ष जांच और न्याय के लिए मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. याचिकाकर्ता ने याचिका में पलामू एसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी, डीटीओ एवं अन्य को प्रतिवादी बनाया है.