झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, अरविंद के परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च - हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए कैंडल मार्च

गढ़वा के भवनाथपुर में दोस्त की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को अरविंद के परिजनों ने कैंडल मार्च निकाला. हाथों में तख्ती लेकर न्याय की गुहार लगाई.

demand-for-arrest-of-accused-of-murder-in-bhawanathpur
भवनाथपुर में हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Jan 12, 2021, 12:35 AM IST

Updated : Jan 13, 2021, 11:54 AM IST

रांची: एक महीने पूर्व भवनाथपुर में शादी समारोह के दौरान दोस्त की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अरविंद सिंह के परिजनों ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान एक आरोपी की ओर से धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें-रांचीः ओरमांझी हत्याकांड में संदिग्ध का पोस्टर जारी

यह था मामला

एक महीने पूर्व भवनाथपुर में शादी समारोह के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई है. इसमें दोस्त पर ही आरोप लगा था. इसको लेकर परिजनों ने तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. अभी आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जा सके हैं. परिजनों का आरोप है कि हरमू (रांची) का रहने वाला अरविंद सिंह आरोपी परिजनों को धमकी दे रहा है. इससे खफा अरविंद सिंह के परिजनों ने सोमवार को राजधानी के पिस्का मोर में कैंडल मार्च निकालकर पुलिस प्रशासन से नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की. परिजनों का कहना है कि एक महीने बीतने के बाद भी तीनों अभियुक्त पुलिस के कब्जे के बाहर हैं और इन लोगों द्वारा फोन पर हम लोगों को धमकी दी जा रही है. इसी लिए सरकार और प्रशासन हत्यारे की गिरफ्तारी और अरविंद को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान अरविंद के परिजनों के साथ सैकड़ों अन्य लोग कैंडल मार्च में शामिल हुए. परिवार के बच्चे भी हाथों में कैंडल और तख्ती लेकर न्याय की गुहार लगा रहे थे.

Last Updated : Jan 13, 2021, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details