नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने झारखंड के जामताड़ा इलाके से ऑपरेट कर रहे साइबर ठगों के गैंग का पर्दाफाश किया है. साइबर सेल की टीम ने कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से 36 मामले सुलझाने का दावा किया गया है. इनके द्वारा एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 2 करोड़ रुपये की संपत्ति और 20 लाख रुपये कीमत की गाड़ी जब्त की है.
ये भी पढ़ें-तेलंगाना पुलिस के हत्थे चढ़े कुख्यात साइबर अपराधी, कई राज्यों में कर चुके हैं ठगी
डीसीपी अन्येश रॉय के अनुसार दिल्ली में होने वाली साइबर ठगी की वारदातों को लेकर साइबर सेल की टीम काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें पता चला कि जामताड़ा से कई गैंग दिल्ली एनसीआर के लोगों को शिकार बना रहे हैं. इस जानकारी पर साइबर सेल की टीम ने वहां से छापा मारकर गुलाम अंसारी उर्फ मास्टर जी और अल्ताफ उर्फ रॉकस्टार को गिरफ्तार किया. इनकी निशानदेही पर 12 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. फिलहाल, इस पूरे गैंग को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के अनुसार जामताड़ा ऐसा क्षेत्र है जहां से सबसे ज्यादा साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जाता है. यह लोग आए दिन नए-नए तरीकों से ना केवल दिल्ली एनसीआर बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में लोगों से ठगी करते हैं. ठगी की रकम से बनाई गई संपत्ति भी स्पेशल सेल की साइबर सेल ने जब्त की है. इसके अलावा इनके बैंक अकाउंट भी खंगाले जा रहे हैं.